कोडरमा: बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली कोडरमा घाटी के मेघातरी में बने समेकित चेक नाका की आधारभूत संरचना का इस्तेमाल आने वाले दिनों में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के रूप में किया जाएगा. जिससे बिहार-झारखंड दोनों राज्यों के लोगों को फायदा मिलेगा. गौरतलब है कि करोड़ों की लागत से मेघातरी में समेकित चेक नाका के लिए आधारभूत संरचना तैयार की गई थी, लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सका.
ये भी पढ़ें: कोडरमा घाटी के बागीतांड चेकनाका किया जाएगा शुरू, अवैध खनिज परिवहन पर लगेगा अंकुश
प्रयोग नहीं होने से कबाड़ में तब्दील: बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली कोडरमा घाटी के मेघातरी में बने चेक नाका का इस्तेमाल नहीं होने से धीरे-धीरे ये संरचनाए कबाड़ में तब्दील होती जा रही हैं. बहरहाल जिला परिषद के प्रयास से इस आधारभूत संरचना को फिर से डेवलप किया जाएगा और सैरात के रूप में इसका प्रयोग हो सकेगा. बिहार झारखंड की सीमा पर अवस्थित मेघातरी में बस स्टैंड भी संचालित है, ऐसे में इन संरचनाओं में दुकान और मार्केट कॉम्प्लेक्स भी खोले जाएंगे, ताकि आने जाने वाले यात्रियों को फायदा मिल सके. इसके अलावे स्थानीय लोगों को यहां रोजगार से भी जोड़ा जा सकेगा. हाल के दिनों में जिला परिषद की हुई बैठक में यह निर्णय लिया जा चुका है.
उप विकास आयुक्त ने क्या कहा: जिले के उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार-झारखंड की सीमा पर अवस्थित मेघातरी में सुविधा बहाल होने से दोनों राज्यों के लोगों को फायदा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा. कहा कि इससे लोगों की आमदनी बढ़ेगी. गौरतलब है कि कोडरमा घाटी के मेघातारी में बने समेकित चेक नाका की आधारभूत संरचना का प्रयोग नहीं होने से वो बर्बाद हो रहा था.