ETV Bharat / state

कोडरमा: कोविड अस्पताल के बाहर युवक की मौत, वेंटीलेटर पर रखने के लिए किया गया था रेफर

कोडरमा के कोविड सेंटर के बाहर हजारीबाग निवासी एक युवक की मौत हो गई. युवक दो दिन से सदर अस्पताल में भर्ती था. हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे वेंटीलेटर पर रखने के लिए कोविड सेंटर रेफर किया था.

man died outside covid hospital in koderma
कोविड अस्पताल
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:08 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 2:00 PM IST

कोडरमा: हजारीबाग निवासी एक युवक की डोमचांच स्थित कोविड केयर सेंटर पहुंचते ही मौत हो गई. वह दो दिन से सदर अस्पताल में भर्ती था. दरअसल, चलकुसा प्रखंड के बरीयोन गांव निवासी एक युवक दो दिन से सदर अस्पताल में भर्ती था. दो बार उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. सीटी स्कैन में भी लंग्स में इंफेक्शन नहीं था. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सकों की सलाह पर उसे डोमचांच स्थित महिला डिग्री कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर ले जाया गया. जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का कहर: जामताड़ा में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 353, सावधानी बरतने की अपील

युवक का ऑक्सीजन स्तर था कम
डॉक्टरों ने बताया कि परिजन युवक को ऑटो से कोविड सेंटर लेकर आए थे. युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी तो उसे कोविड केयर सेंटर क्यों भेजा गया था. इस बारे में सीएस एबी प्रसाद का कहना है कि जब किसी मरीज की हालत खराब हो जाती है और उसमें लक्षण कोरोना के होते हैं तो बेहतर इलाज के लिए फैसला लिया जाता है. युवक की तबीयत बेहद खराब थी. उसका ऑक्सीजन स्तर कम हो गया था. इसलिए वेंटीलेटर पर रखने के लिए उसे कोविड केयर सेंटर रेफर किया गया.


अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो पाए पिता
अस्पताल प्रबंधन ने कोविड नियमों के अनुसार बुधवार को युवक का अंतिम संस्कार कर दिया. युवक के पिता दिल्ली में रहते हैं. पिता के आने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

कोडरमा: हजारीबाग निवासी एक युवक की डोमचांच स्थित कोविड केयर सेंटर पहुंचते ही मौत हो गई. वह दो दिन से सदर अस्पताल में भर्ती था. दरअसल, चलकुसा प्रखंड के बरीयोन गांव निवासी एक युवक दो दिन से सदर अस्पताल में भर्ती था. दो बार उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. सीटी स्कैन में भी लंग्स में इंफेक्शन नहीं था. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सकों की सलाह पर उसे डोमचांच स्थित महिला डिग्री कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर ले जाया गया. जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का कहर: जामताड़ा में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 353, सावधानी बरतने की अपील

युवक का ऑक्सीजन स्तर था कम
डॉक्टरों ने बताया कि परिजन युवक को ऑटो से कोविड सेंटर लेकर आए थे. युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी तो उसे कोविड केयर सेंटर क्यों भेजा गया था. इस बारे में सीएस एबी प्रसाद का कहना है कि जब किसी मरीज की हालत खराब हो जाती है और उसमें लक्षण कोरोना के होते हैं तो बेहतर इलाज के लिए फैसला लिया जाता है. युवक की तबीयत बेहद खराब थी. उसका ऑक्सीजन स्तर कम हो गया था. इसलिए वेंटीलेटर पर रखने के लिए उसे कोविड केयर सेंटर रेफर किया गया.


अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो पाए पिता
अस्पताल प्रबंधन ने कोविड नियमों के अनुसार बुधवार को युवक का अंतिम संस्कार कर दिया. युवक के पिता दिल्ली में रहते हैं. पिता के आने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Last Updated : Apr 22, 2021, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.