सरायकेलाः गांडेय विधायक सह झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
भाजपा पर साधा निशाना
इस दौरान कल्पना सोरेन ने आरोप लगाया कि भाजपा पैसे बांट रही है, लेकिन वे जनता के दिलों को खरीद नहीं सकते. साथ ही झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने सरायकेला विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के लिए वोट मांगा.
लोगों के घरों तक पहुंच रही योजनाएं
जनसभा में कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार मंईयां सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, अबुआ आवास, 1 लाख तक बिजली बिल माफी योजना जैसे कई कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के घरों तक दरवाजा खटखटाकर पहुंचा रही है.
कल्पना सोरेन ने कहा कि महागठबंधन की सरकार को भाजपा ने हमेशा परेशान करने का प्रयास किया है. हेमंत सोरेन के पांच साल के कार्यकाल में दो साल कोविड में निकल गए, तीन साल सरकार चली. जिसमें से पांच महीने हेमंत सोरेन को जेल में डालकर राज्य को अस्थिर करने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि अब जनता सब का हिसाब लेगी.
कई लोगों ने थामा झामुमो का दमन
जनसभा के दौरान झारखंड आंदोलनकारी नेता रुद्र प्रताप महतो के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली गई. जिसमें भारी संख्या में शामिल लोगों ने झामुमो का दामन थामा. जिसमें पूर्व वार्ड पार्षद सुधीर चौधरी समेत अन्य लोग शामिल थे.
बता दें कि कल्पना सोरेन हेलिकॉप्टर से आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में बने हेलीपैड पर उतरीं थी. कल्पना सोरेन के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिखा. उनकी एक झलक पाने के लिए जनता बेताब दिखी. चुनावी जनसभा के मंच पर कल्पना सोरेन का भव्य स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें-
जमशेदपुर में कल्पना सोरेन की सभा, कहा- विपक्षी पार्टी के लोग आपको बहलाएंगे लेकिन आप सावधान रहना
Jharkhand Election 2024: यह चुनाव हमारे हक, अधिकार और सम्मान का हैः कल्पना सोरेन
Jharkhand Election 2024: सरना कोड और 1932 खतियान को लेकर कल्पना सोरेन का केंद्र को खुला चैलेंज