कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के पास से गुप्त सूचना पर अफीम के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से लगभग 3 किलो अफीम बरामद गया है. महिला अफीम लेकर बनारस के लिए रवाना हुई थी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें-कोडरमा से 4 पशु तस्कर गिरफ्तार, ग्रामीणों की मदद से मवेशी लदे 2 वैन बरामद
3 लाख की अफीम बरामद
बरामद की गई अफीम की कीमत लगभग 3 लाख बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला तस्कर के साथ एक पुरुष तस्कर भी था जो पुलिस को देखते ही फरार हो गया. इधर, पुलिस यह जानने में जुटी है कि अफीम को कहां से लाया गया था और इस अफीम की तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल है. मामले की छानबीन लगातार जारी है.
चतरा की रहने वाली है महिला
वहीं, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले से कई लोगों के तार जुड़े हो सकते हैं जिस पर फिलहाल पुलिस अनुसंधान कर रही है. उन्होंने बताया कि महिला तस्कर हजारीबाग के बरही चौक से बस में सवार हुई थी. गिरफ्तार महिला चतरा की रहने वाली बताई जा रही है.