ETV Bharat / state

कोडरमा के मदनगुंडी में बन रहे टोल प्लाजा के खिलाफ गोलबंद हुए लोग, कहा- नियम के विरुद्ध हो रहा निर्माण - Koderma DC

कोडरमा के चंदवारा में रांची-पटना रोड पर मदनगुंडी में टोल प्लाजा का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. कहा कि दो टोल के बीच की दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए. नियम को ताक पर रख कर निर्माण कराया जा रहा.

Koderma News
कोडरमा के मदनगुंडी में बन रहे टोल प्लाजा का विरोध
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 11:05 AM IST

कोडरमा: आने वाले दिनों में जिले के लोगों के लिए चार पहिया वाहन से रांची तक सफर करना महंगा होने वाला है. कार की आरामदायक सवारी के लिए लोगों को तीन टोल टैक्स से गुजरना पड़ेगा. नियम के अनुसार हर टोल टैक्स पर कार की सवारी करने वालों को टैक्स देना होगा. कोडरमा के चंदवारा में रांची-पटना रोड के मदनगुंडी में टोल टैक्स गेट बनकर तैयार हो गया है. एनएचएआई जल्द ही इस टोल टैक्स गेट की शुरुआत करने की तैयारी में है. ग्रामीणों ने इसका विरोध करना भी शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह के कुलगो टोल प्लाजा पहुंचे किसान, कहा - दो सुविधा नहीं तो बना देंगे गोहाल

60 किलोमीटर दूरी का नियम: टोल टैक्स को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है. आंदोलन को धारधार बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक की गई. कोडरमा के स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएचएआई नियम विरुद्ध टोल प्लाजा बना रही है. जबकि नियमों के मुताबिक दो टोल प्लाजा की दूरी कम से कम 60 किलोमीटर होनी चाहिए. इसका पालन नहीं किया जा रहा. कोडरमा के लोगों को तीन जगह टैक्स देना होगा. तभी वे रांची तक पहुंच सकते हैं. टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और कोडरमा समेत बरही, बरकट्ठा और चौपारण के लोगों के लिए टोल गेट फ्री हो. इन्ही मांगों को लेकर बैठक की गई.

जिला परिषद अध्यक्ष ने क्या कहा: कोडरमा जिला परिषद के अध्यक्ष रामधन यादव ने टोल प्लाजा का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने बताया कि अभी फोरलेन बनकर तैयार भी नहीं हुआ हैं और टोल टैक्स लेने की तैयारी की जा रही हैं. जबकि 2008 का नियम हैं कि NHAI के दो टोल प्लाजा की दूरी कम से कम 60 किलोमीटर होनी चाहिए. जबकि हजारीबाग नगमा टोल प्लाजा और मदनगुंडी टोल प्लाजा की दूरी 50 किलोमीटर के आस-पास है.

कोडरमा: आने वाले दिनों में जिले के लोगों के लिए चार पहिया वाहन से रांची तक सफर करना महंगा होने वाला है. कार की आरामदायक सवारी के लिए लोगों को तीन टोल टैक्स से गुजरना पड़ेगा. नियम के अनुसार हर टोल टैक्स पर कार की सवारी करने वालों को टैक्स देना होगा. कोडरमा के चंदवारा में रांची-पटना रोड के मदनगुंडी में टोल टैक्स गेट बनकर तैयार हो गया है. एनएचएआई जल्द ही इस टोल टैक्स गेट की शुरुआत करने की तैयारी में है. ग्रामीणों ने इसका विरोध करना भी शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह के कुलगो टोल प्लाजा पहुंचे किसान, कहा - दो सुविधा नहीं तो बना देंगे गोहाल

60 किलोमीटर दूरी का नियम: टोल टैक्स को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है. आंदोलन को धारधार बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक की गई. कोडरमा के स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएचएआई नियम विरुद्ध टोल प्लाजा बना रही है. जबकि नियमों के मुताबिक दो टोल प्लाजा की दूरी कम से कम 60 किलोमीटर होनी चाहिए. इसका पालन नहीं किया जा रहा. कोडरमा के लोगों को तीन जगह टैक्स देना होगा. तभी वे रांची तक पहुंच सकते हैं. टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और कोडरमा समेत बरही, बरकट्ठा और चौपारण के लोगों के लिए टोल गेट फ्री हो. इन्ही मांगों को लेकर बैठक की गई.

जिला परिषद अध्यक्ष ने क्या कहा: कोडरमा जिला परिषद के अध्यक्ष रामधन यादव ने टोल प्लाजा का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने बताया कि अभी फोरलेन बनकर तैयार भी नहीं हुआ हैं और टोल टैक्स लेने की तैयारी की जा रही हैं. जबकि 2008 का नियम हैं कि NHAI के दो टोल प्लाजा की दूरी कम से कम 60 किलोमीटर होनी चाहिए. जबकि हजारीबाग नगमा टोल प्लाजा और मदनगुंडी टोल प्लाजा की दूरी 50 किलोमीटर के आस-पास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.