कोडरमा: कोडरमा में उत्पाद विभाग, चंदवारा थाना पुलिस और गझंडी पुलिस पिकेट टीम की 16 घंटे चली छापेमारी के बाद बेंदी के ओकरचुंआ से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. इस मामले में पुलिस ने सुकर सिंह, नारायण सिंह और अशोक सिंह को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई शराब ओकरचुंआ निवासी सुकर सिंह के घर में छिपाकर रखी गयी थी. उसे बिहार में खपाने की तैयारी थी. बरामद शराब की बोतलों में फॉर सेल इन पंजाब लिखा हुआ है.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, दिन में चंदा मांगने के बहाने करते थे रेकी, रात को पूरा घर होता था साफ
शराब की जो बोतलें बरामद हुईं हैं उसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 60 लाख रुपये बताई जा रही है. इस बाबत एएसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि 29 मई को शराब कंटेनर से सुकर सिंह के घर लाया गया था और इन शराब को बेंदी के जंगली रास्तों के जरिए बिहार में खपाने की तैयारी थी. समय से पहले ही पुलिस को सूचना मिल गई और शराब की बड़ी खेप को जब्त कर ली गई.
गौरतलब है कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. शराब की 750 एमएल की 348 पेटी, 375 एमएल की 248 पेटी और 180 एमएल की 160 पेटी बरामद की गई. एएसपी ने बताया कि आरोपित अशोक सिंह और नारायण सिह पुलिस की छापेमारी की सूचना पर भागने की तैयारी में थे. पुलिस ने जाल बिछाकर उन्हें दबोच लिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में और भी कई लोगों के नाम सामने आना बाकी है. जिसे लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि जो भी लोग इसमे शामिल हाेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि बरामद की गई शराब में सेल इन पंजाब लिखा हुआ था. जिसे बिहार-झारखंड की जंगली सीमा पर अवस्थित ओकरचुंवा के सुकर सिंह के घर में छिपाकर रखा गया था. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद कोडरमा के जंगली रास्तों के जरिए बिहार के जिलों में शराब की सप्लाई की जाती थी.