कोडरमा: प्रवासी मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी मजदूरों को मिल सके, इसके लिए कोडरमा रेलवे स्टेशन पर कियोस्क का उद्घाटन किया गया है. कोडरमा समेत राज्य के पांच रेलवे स्टेशन पर यह कियोस्क खोला गया है. जिसके जरिए श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा मजदूरों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजना की जानकारी प्रवासी मजदूरों को दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Chatra News: प्रवासी मजदूरों को श्रम विश्राम गृह की सौगात, रेलवे स्टेशन और बस पड़ाव पर मिलेगी विशेष सुविधा
मंगलवार को पहले चरण में यह कियोस्क तीन महीने के लिए कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खोला गया है. इसके जरिए विभिन्न क्षेत्रों के कुशल और अकुशल श्रमिक यहां आकर अपना निबंधन करा सकते हैं और इसके जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं. जिला के उपविकास आयुक्त ऋतुराज ने कियोस्क का उद्घाटन किया और बताया कि इसके जरिए काम के दौरान दुर्घटना के शिकार हुए मजदूरों के आश्रितों को दो लाख रुपये तक का मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है.
वहीं श्रम परिवर्तन पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि कियोस्क में प्रतिदिन विभाग के कर्मी उपस्थित रहेंगे जो मजदूरों का निबंधन के साथ उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे. इसके अलावा ऑनलाइन भी मजदूर अपना निबंधन करा सकते हैं. मंगलवार को कियोस्क के उद्घाटन के बाद दर्जनों मजदूर ने अपना निबंधन कराया और सरकार के इस प्रयास की सराहना की. अपना निबंधन कराने पहुंचे मजदूरों ने कहा कि काम के दौरान दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है लेकिन अब इस योजना के जरिए उनके आश्रितों को मुआवजे का लाभ मिल सकेगा.