कोडरमा: भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी से शुरू होकर 7 दिनों तक चलने वाला प्रकृति पर्व करमा धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिले में घटवार आदिवासी महासभा की ओर से आयोजित करमा महोत्सव में महिलाओं ने करम डाल की पूजा कर प्रकृति और अपने भाई की रक्षा के लिए वरदान मांगा है.
ये भी पढ़ें- आदिवासी हॉस्टल में आयोजित करम महोत्सव में शामिल हुए सीएम हेमंत, राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं
रक्षा सूत्र बांधकर भाई की लंबी उम्र की कामना
इस पर्व में आदिवासी महिलाएं करम डाल में रक्षा सूत्र बांधकर अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. आदिवासी समाज के लिए यह पर्व काफी महत्वपूर्ण है. कोडरमा के चंदवारा प्रखंड के बेंदी फुटबॉल मैदान में घटवार आदिवासी महासभा की ओर से करमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जहां पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने विधि विधान से करम डाल की पूजा कर भाई के लंबी उम्र की कामना की है.
सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन
करमा महोत्सव को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. स्कूली छात्राओं ने आकर्षक आदिवासी नृत्य किया. महिलाओं ने झूमर डांस किया. मांदर की थाप पर हर कोई प्रकृति पर्व के मौके पर झूम रहा है और नाच गाकर प्रकृति के हरे भरे रहने की कामना कर रहा है.
करमा महोत्सव में छात्राओं को सम्मान
बेंदी में आयोजित करमा महोत्सव के दौरान मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली आदिवासी छात्राओं को सम्मानित किया गया. खेलकूद में भी समाज का नाम रोशन करने वाली छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र दिए गए. इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान दहेज के बिना शादी करने वाले एक दंपत्ति को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के आयोजक और घटवार आदिवासी महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर समाज को एक नया संदेश दिया जा रहा है.