कोडरमाः जिले में प्राकृतिक पर्व करम धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही लोग करम महोत्सव को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर पर्व मना रहे हैं. कोडरमा के इंदरवा फुटबॉल मैदान में घटवार आदिवासी महासभा की ओर से करम महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के अलावा जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता मौजूद रही.
करम की डाली की पूजा
कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने भी मांदर बजाकर करम पर्व में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इससे पहले करम की डाली की पूजा अर्चना की गई और भाईयों की पैर पूजाई कर उसके दीर्घायु होने की कामना की गई. मौके पर पारंपरिक वेशभूषा में छात्राओं ने आदिवासी नृत्य का अनुपम नजारा पेश किया और करम महोत्सव में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया.
यह भी पढ़ें- रांची में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी के बाद बढ़ा तनाव, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद नियंत्रण में हालात
बहन, भाइयों के लंबी उम्र की करती हैं कामना
इस मौके पर शामिल पूर्व मंत्री हरिनारायण राय ने कहा कि यह पर्व झारखंड की सभ्यता और संस्कृति की पहचान है. जिसे हम हर साल बड़े धूमधाम से मनाते हैं. वहीं करम महोत्सव के आयोजक और घटवार आदिवासी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि इस पर्व में बहन, भाइयों के लंबी उम्र की कामना करती है, साथ ही पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेती है.