कोडरमा: सावन की अंतिम सोमवारी 8 अगस्त को है. इस मौके पर कोडरमा में कांवड़ पद यात्रा का आयोजन किया जाएगा. झरना कुंड कोडरमा से आयोजित होने वाले कांवड़ पदयात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. यात्रा के तहत श्रद्धालु झरना कुंड धाम से पवित्र जल लेकर 15 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद 777 सीढ़ी चढ़कर ध्वजाधारी पहाड़ पर बसे भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे.
ये भी पढ़ें-कलियुग में जन्मे 'श्रवण कुमार', पढ़ें पूरी कहानी
भक्तों ने बताया कि इस आयोजन की सबसे बड़ी समस्या पानी है. इस बार बारिश कम होने के कारण झरना कुंड धाम स्थित उत्तरवाहिनी नदी में पानी काफी कम है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से टैंकर के जरिये पानी का भराव कराया जाएगा ताकि, यहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. फिलहाल ध्वजाधारी पहाड़ पर शिव के जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है.
आपको बता दें कि हर साल पदयात्रा में तकरीबन एक लाख श्रद्धालु झरना कुंड धाम से पवित्र जल लेकर 15 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद 777 सीढ़ी चढ़कर ध्वजाधारी पहाड़ पर बसे भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. एसपी कुमार गौरव ने भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था के साथ कांवड़ पदयात्रा को लेकर समिति द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की है. एसपी ने झरना कुंड धाम का स्थल निरीक्षण भी किया है.
क्या है पुलिस की तैयारीः कांवड़ पद यात्रा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. जगह -जगह पर महिला पुलिसकर्मी की भी तैनाती की जाएगी ,जबकि समिति की ओर से वालंटियर भी तैनात रहेंगे. एसपी कुमार गौरव ने कहा कि कांवड़ पदयात्रा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है और बिजली पानी समेत अन्य सुविधाओं को बहाल कर दिया जाएगा ताकि कांवड़ पद यात्रा में शामिल होने वाले शिवभक्तों को कोई परेशानी न हो.