कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया में कई संस्थानों और प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स विभाग सर्वे कर रहा है. शहर के आर्यन हॉस्पिटल, कन्हैया मिष्ठान और ग्रिजली के कार्यालय समेत अन्य जगहों पर इनकम टैक्स की टीम लगातार आय व्यय और टैक्स के निर्धारण को लेकर सर्वे कर रही है. यह सर्वे देर शाम तक चलने का अनुमान है. आईटी के सर्वे से व्यापारियों में हड़कंप है.
कई जिलों से आई है इनकम टैक्स की टीमः मिली जानकारी के अनुसार धनबाद, रांची, रामगढ़ और हजारीबाग से इनकम टैक्स की टीम सर्वे करने के लिए कोडरमा के झुमरी तिलैया पहुंची है. इनकी मदद कोडरमा इनकम टैक्स की टीम कर रही है. हालांकि इस सर्वे के बारे में कोई भी इनकम टैक्स के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. लेकिन जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम सभी संस्थानों के पिछले 10 सालों के लेन देन और उसके एवज में टैक्स भुगतान के रिकॉर्ड की असेसमेंट कर रही है. असेसमेंट के आधार पर अगर कंपनी डिफॉल्ट पाई जाती है तो इनकम टैक्स की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए, इन संस्थानों के खिलाफ फाइन भी लगाया जाएगा.
बता दें कि इनकम टैक्स की अलग-अलग जिलों से आई टीम अलग-अलग संस्थानों का सर्वे कर रही है. इनकम टैक्स की टीम लेन-देन से जुड़े तमाम कागजात को बारीकी से खंगाल रही है. आपको बता दें कि झुमरी तिलैया में इनकम टैक्स के इस सर्वे से व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इनकम टैक्स की यह कार्रवाई शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.