कोडरमा: पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटर साइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-ग्रामीणों को 'चारा' बना सुरक्षा बलों को 'ट्रैप' करने की साजिश, खुफिया विभाग ने किया आगाह
गौरतलब है कि इन दिनों कोडरमा के झुमरी तिलैया शहर के विभिन्न इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार घट रहीं थीं. इसको रोकने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी. इस कड़ी में तिलैया पुलिस ने बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई 6 मोटर साइकिल भी बरामद की है. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि यह गिरोह झुमरीतिलैया शहर से मोटरसाइकिल की चोरी कर उसके नंबर प्लेट बदलकर उसे बिहार के दूसरे जिलों में बेचा करता था.
चार बाइक तिलैया से चुराईं
एसडीपीओ ने बताया कि बरामद की गई 6 मोटर साइकिल में से चार मोटरसाइकिल तिलैया थाना क्षेत्र से चोरी की गईं थीं, जिसकी रिपोर्ट तिलैया थाना में दर्ज कराई गई थी. वहीं पुलिस गिरफ्तार मोटरसाइकिल चोर से यह जानने में जुटी है कि उन्होंने और कहां-कहां से मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही उसके इस गिरोह में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं.