कोडरमा: कोडरमा पुलिस ने डोमचांच और गोलगो के जंगल मे छापेमारी अभियान चलाकर 9 अवैध देसी शराब की भट्ठी को नष्ट किया हैं. साथ ही जावा महुवा और तैयार अवैध शराब को नष्ट किया है.
दरअसल कोडरमा पुलिस को सूचना मिल रही थी कि डोमचांच और गोलगो के जंगलों में देसी शराब तैयार हो रही है और इन तैयार शराबों को आस-पास के ग्रामीण इलाकों में पहुंचाया जा रहा है और ग्रामीण इलाके में अवैध शराब की बिक्री खूब हो रही है. लोगों की भीड़ अवैध देशी शराब की दुकानों पर लग रही है, जहाँ सोशल डिस्टेंटिंग का अनुपालन नहीं हो रहा है. साथ ही धारा 144 का भी उलंघन हो रहा है. जिसके बाद कोडरमा पुलिस, उत्पाद विभाग वन विभाग के संयुक्त अभियान चलाया गया और डोमचांच और गोलगो के जंगल मे संचालित देशी शराब की भट्ठियों को नष्ट किया गया. हालांकि मौके से किसी शराब कारोबारी को नहीं पकड़ा जा सका है लेकिन पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के पहचान जुटाने में लगी हुई है. वहीं कोडरमा पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा और जहां भी अवैध शराब की सूचना मिलेगी वहां पर कार्रवाई की जाएगी.