ETV Bharat / state

Crime News Koderma: अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, थाना पहुंचकर पति ने पुलिस से ये कहा - झारखंड न्यूज

कोडरमा में महिला की हत्या हुई है. कोडरमा थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की हत्या की है, क्योंकि उसे शक था कि उसकी बीवी का किसी से नाजायज रिश्ता था. हैरानी की बात ये है कि बीवी का कत्ल करने के बाद वो सीधा थाना पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी.

Husband murder wife on suspicion of illegal relationship in Koderma
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 8:09 AM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: जिला में पत्नी की हत्या कर पति द्वारा थाना पहुंचने का मामला सामने आया है. अवैध संबंधों के शक में कोडरमा में एक पति ने रिश्तों को तार-तार करते हुए अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. पूरा मामला कोडरमा थाना क्षेत्र के दुद्धी माटी का है.

इसे भी पढ़ें- Seraikela News: नाबालिग द्वारा आत्महत्या की कोशिश, युवक से झगड़े के बाद लड़की ने किया खुद को मारने का प्रयास

कोडरमा में हत्या के मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी पति भीम पंडित ने अपनी पत्नी सुनीता देवी की हत्या करने के बाद खुद थाना पहुंच गया और पुलिस को यह बताया कि उसकी पत्नी ने चाकू से अपना गला काटकर अपनी जान ले है. जब आरोपी पति की बातों पर पुलिस को विश्वास नहीं हुआ तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां से गला कटा हुआ शव और चाकू पुलिस ने बरामद किया. इस दौरान पड़ोसियों ने पति पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहे विवाद की जानकारी पुलिस को दी.

महिला के पिता ने बताया कि मेरी बेटी पर दामाद हमेशा शक करता था और उसका किसी दूसरे से नाजायज संबंध होने की बात भी करता था. इसी दौरान दोनों के बीच हो रहे विवाद को लेकर कई बार पंचायती भी की गयी लेकिन इस बार मायके से ससुराल लौटते ही उसके पति ने मेरी बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी. बता दें कि महिला आरोपी पति की दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी से संतान नहीं होने के बाद आरोपी भीम पंडित ने सुनीता देवी से तकरीबन 16 साल पहले दूसरा विवाह किया था, जिससे उसे 3 बच्चे भी हैं. बताया जाता हैं की महिला बुधवार सुबह ही अपने मायके से ससुराल लौटी थी.

पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा है. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से खून से सना हुआ चाकू भी बरामद किया है. कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी पति से मामले में पूछताछ चल रही है और मौत के पीछे की वजह और विवाद का कारण जानने में पुलिस जुटी है. पुलिस आरोपी से यह भी जानने में जुटी है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने में उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे.

देखें पूरी खबर

कोडरमा: जिला में पत्नी की हत्या कर पति द्वारा थाना पहुंचने का मामला सामने आया है. अवैध संबंधों के शक में कोडरमा में एक पति ने रिश्तों को तार-तार करते हुए अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. पूरा मामला कोडरमा थाना क्षेत्र के दुद्धी माटी का है.

इसे भी पढ़ें- Seraikela News: नाबालिग द्वारा आत्महत्या की कोशिश, युवक से झगड़े के बाद लड़की ने किया खुद को मारने का प्रयास

कोडरमा में हत्या के मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी पति भीम पंडित ने अपनी पत्नी सुनीता देवी की हत्या करने के बाद खुद थाना पहुंच गया और पुलिस को यह बताया कि उसकी पत्नी ने चाकू से अपना गला काटकर अपनी जान ले है. जब आरोपी पति की बातों पर पुलिस को विश्वास नहीं हुआ तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां से गला कटा हुआ शव और चाकू पुलिस ने बरामद किया. इस दौरान पड़ोसियों ने पति पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहे विवाद की जानकारी पुलिस को दी.

महिला के पिता ने बताया कि मेरी बेटी पर दामाद हमेशा शक करता था और उसका किसी दूसरे से नाजायज संबंध होने की बात भी करता था. इसी दौरान दोनों के बीच हो रहे विवाद को लेकर कई बार पंचायती भी की गयी लेकिन इस बार मायके से ससुराल लौटते ही उसके पति ने मेरी बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी. बता दें कि महिला आरोपी पति की दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी से संतान नहीं होने के बाद आरोपी भीम पंडित ने सुनीता देवी से तकरीबन 16 साल पहले दूसरा विवाह किया था, जिससे उसे 3 बच्चे भी हैं. बताया जाता हैं की महिला बुधवार सुबह ही अपने मायके से ससुराल लौटी थी.

पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा है. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से खून से सना हुआ चाकू भी बरामद किया है. कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी पति से मामले में पूछताछ चल रही है और मौत के पीछे की वजह और विवाद का कारण जानने में पुलिस जुटी है. पुलिस आरोपी से यह भी जानने में जुटी है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने में उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे.

Last Updated : Mar 16, 2023, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.