कोडरमा: सोमवार को भ्रूण जांच करने के आरोप में झुमरीतिलैया के धनवंतरी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में छापेमारी की गई. छापेमारी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन को जब्त कर लिया है. वहीं, अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर समेत दो अन्य महिलाओं को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों लगातार जिले के अलग-अलग इलाकों में भ्रूण जांच की शिकायत पर अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की जांच की जा रही है. लापरवाही के आरोप में पहले भी कई अल्ट्रासाउंड क्लीनिक को सील किया जा चुका है. धनवंतरी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में भ्रूण जांच करने का मामला सामने आने के बाद कार्रवाई की गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बतौर दंडाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि जिले में लिंगानुपात हरियाणा के लेबल पर आ चुका है. जिसपर जिला प्रशासन गंभीरता से काम कर रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन टीम बनाकर इस तरह की कार्रवाई कर रहा है. जो आगे भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- एफसीआई के असिस्टेंट मैनेजर की मौत, दिनभर रूम में पड़ी रही लाश
बता दें कि इन दिनों कोडरमा में लिंगानुपात में कमी आई है. ऐसे में कार्रवाई करते हुए लगातार अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की जांच की जा रही है. जांच के दौरान धनवंतरी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में एक महिला को भ्रूण जांच कराते पाया गया और मौके पर ही कार्रवाई करते हुए अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर जब्त कर लिया गया है. अल्ट्रासाउंड करने वाली डॉ सीमा मोदी और भ्रूण जांच कराने वाली 1 महिला और 1 दलाल को भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. दलाल महिलाओं को भ्रूण जांच के नाम पर अल्ट्रासाउंड क्लीनिक तक लाने का काम किया करती थी.