कोडरमा: जिला में रंगोत्सव का पर्व होली की धूम शुरू हो गयी है. सुबह से ही लोग होली के रंग में रंगे हुए हैं. दोस्तों की टोली रंग में सराबोर नजर आ रहें हैं. इसी बीच कोडरमा के झुमरी तिलैया में हेल्थ क्लब की ओर से चिल्ड्रन पार्क में होली को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां लोग डीजे की धूम पर जमकर थिरके. हर कोई होली के रंगों में सराबोर होली के उत्सव में मस्त हैं.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में आज खेली जा रही है होली, मास्क की जगह चेहरों पर चढ़ा खुशी का रंग
खेली गई हर्बल होली: हेल्थ क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम की खास बात यह है कि यहां पूरी तरह से हर्बल होली (Herbal Holi in Koderma) खेली गई. जहां लोगों ने ने चंदन के रंग और गुलाब जल से होली खेली. एक दूसरे को हर्बल गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. लोगों ने हर्बल तरीके से सूखी होली मनाई और जल संरक्षण का संदेश दिया.
हेल्थ क्लब की ओर से हर साल हर्बल होली मनाई जाती है, जहां लोग प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा लोगों से जल संरक्षण की अपील की जाती है. हेल्थ क्लब के सदस्य संजय बोटा ने कहा कि लोग आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्बल होली मनाएं और ज्यादा से ज्यादा पानी की बचत करें. इस मौके पर होली की धूम में हर कोई रंगा नजर आ रहा है और हर किसी के चेहरे रंगों से रंगे नजर आ रहे हैं.