कोडरमा: ऐतिहासिक गुमो बरवाडीह मन्दिर में बसंती दुर्गा पूजा को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. चैत्र नवरात्र को लेकर बुधवार से ही विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. आपको बता दें कि तकरीबन 100 सालों से अधिक समय से इस मंदिर में बसंती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता रहा है. इस साल भी बसंती दुर्गा पूजा का आयोजन काफी धूमधाम से होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़े: चैत्र नवरात्र में दुृल्हन की तरह सजा मां छिन्नमस्तिके मंदिर का दरबार, पुष्प सज्जा बनी आकर्षण का केंद्र
बसंती दुर्गा पूजा के मौके पर बरवाडीह मंदिर में नवमी और दशमी को भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है. इसके अलावा यहां नवरात्र में हर दिन विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है. गुमो बरवाडीह में दुर्गा पूजा को लेकर भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. बसंती दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल और दुकानें लगाने के लिए टेंट लगाए जा रहे हैं.
वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए हैं. आसपास के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों के लोग इस बसंती दुर्गा पूजा में यहां पहुंचते हैं. इसके अलावा रामनवमी को लेकर यहां से झांकी भी निकाली जाती है, जो पूरे गांव का भ्रमण करती है और उसके बाद इसी मंदिर के निकट झंडा स्थापित किया जाता है. गुमो में चैत्र नवरात्र को लेकर भक्तिमय माहौल बना हुआ है. आयोजन समिति से जुड़े लोग लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी समिति: आयोजन समिति के अध्यक्ष कामेश्वर वर्मा ने बताया कि पूजा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लोग दिन-रात जुटे हुए हैं और दुर्गा पूजा के साथ-साथ भव्य मेले की भी तैयारी की जा रही है. वहीं आयोजन समिति के दिनेश सिंह ने बताया कि वर्षों से यहां पारंपरिक ढंग से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है और दूर-दराज से लोग दुर्गा पूजा में यहां हर्षोल्लास के साथ पहुंचते हैं और मां दुर्गा की पूजा कर अपने और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.