कोडरमा/चतरा: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचे. कोडरमा पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, मेल वार्ड, फीमेल वार्ड, चाइल्ड केयर यूनिट को देखा. निरीक्षण के बाद उन्होंने सदर अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं पर संतुष्टि जाहिर की. यहां उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में मरीजों को उत्तम कोटि की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रहीं हैं और आने वाले समय में कोडरमा का सदर अस्पताल पूरे राज्य में एक मॉडल बनेगा.
ये भी पढ़ें: पलामू दौरे पर लोगों को जमीन अधिग्रहण कानून बता रहे थे राज्यपाल, संबोधन में कहा- द ग्रेट नरेंद्र मोदी जी
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सदर अस्पताल के निरीक्षण के बाद महिलाओं के बीच आयुष्मान कीट का भी वितरण किया. इसके बाद वे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए. यहां उन्होंने दोपहर का भोजन किया और फिर परियोजना बालिका उच्च विद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कल्याण विभाग के द्वारा बनाए जाने वाले ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया.
कोडरमा के अलावा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चतरा के मयूरहंड प्रखंड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से संवाद किया. जनसंवाद के दौरान हंटरगंज प्रमुख ममता कुमारी ने बीडीओ अभिषेक पांडे पर मनमानी और जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया. जिस पर राज्यपाल ने डीसी को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा लोगों ने मयूरहंड करकरा नदी पर डैम निर्माण की मांग की.
राज्यपाल ने ग्रामीणों को आश्वस्त करवाया कि वे इस बारे में राज्य और केन्द्र सरकार से बात करेंगे. इस दौरान राज्यपाल ने अपने भाषण के दौरान कहा कि पहले लोगों को राज्यपाल के पास मिलने के लिए राजभवन जाना पड़ता था, लेकिन अब राज्यपाल खुद लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है आज मेरे तीन महीने के कार्यकाल में 15 से अधिक जिलो में लोगों से जनसंवाद कर चुका हूं. इस दौरान राज्यपाल ने लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का वितरण भी किया. राज्यपाल ने कुंए में गिरे बच्चे को अपनी जान जोखिम में डालकर बाहर निकालने वाली बच्ची काजल कुमारी को भी सम्मानित कर प्रसस्ति पत्र दिया.