कोडरमा: जिले में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन जोर शोर से लगा हुआ है. जहां बेवजह सड़कों पर निकलने वालों पर कोडरमा पुलिस कार्रवाई कर रही हैं. तो दूसरी तरफ लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी कर रही है. इसी बीच नवालसाही थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान को गुप्त सूचना मिली कि धरगाव के जंगली इलाकों में जुआरियों का जमावड़ा लगता है. जिसके बाद नवलसाही थाना प्रभारी ने उक्त स्थान पर छापेमारी की.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड में 32 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत, देश में 1,992 मरीज हुए स्वस्थ
10 मोटरसाइकिल जब्त
छापेमारी की सूचना मिलते ही जुआ खेल रहे जुआरी जंगल में तो भागने में सफल रहे. वे अपनी मोटरसाइकिल छोड़ गए. पुलिस ने मौके से 10 मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है और थाने लेते आयी है. पुलिस जब्त मोटरसाइकिल के आधार पर जुआरियों की पहचान में जुटी है, जिसके बाद उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.