कोडरमा: जिले के पुलिस कप्तान डाॅ. एहतेशाम वकारीब ने अवैध विस्फोटक मामले में फरार चल रहे आरोपी पूर्व जिप अध्यक्ष महेश राय को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर अवैध विस्फोटक मामले में महेश राय को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- CM के विधायक प्रतिनिधि के चचेरे भाई की गाेली मारकर हत्या, जमीन में दफन शव निकाला गया बाहर
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में महेश राय पर अवैध विस्फोटक अधिनियम के तहत डोमचांच थाना में कांड संख्या 15/18 दर्ज किया गया था. वहीं न्यायालय की ओर से वारंट निर्गत होने के बाद पुलिस की ओर से लगातार गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था.
पुलिस मान रही बड़ी उपलब्धि
महेश राय डोमचांच थाना में दर्ज अवैध विस्फोटक मामले में 2018 से फरार चल रहे थे. वहीं कोडरमा थाना में कांड संख्या 113/20 में अवैध उत्खनन के वो मुख्य आरोपी हैं. बहरहाल महेश राय की गिरफ्तारी कोडरमा पुलिस के लिये एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.