ETV Bharat / state

कोडरमा में छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, मोबाइल एप्लीकेशन का हुआ काफी फायदा

कोडरमा में मतदान के बीच हल्की नोकझोंक हुई जिसे समय रहते संभाल लिया गया. वहीं, झारखंड में रहे सात लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ.

मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
author img

By

Published : May 6, 2019, 7:44 PM IST

कोडरमा: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में चार लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो कुल मिलाकर कोडरमा जिले में मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया गया. चुनाव संपन्न कराने के लिए दिनभर जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम काम करती रही.

मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

बता दें कि जिले के डीसी भुवनेश प्रताप सिंह और एसपी एम तमिल्वेनन दिन भर चुनाव प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करते रहे. जिले के मतदान केंद्र से लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई थी और मतदान के लिए सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया था.

लोकसभा चुनाव के लिए दिव्यांग मतदाताओं के लिए खासा इंतजाम किए गए थे. जिससे दिव्यांग मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. दिव्यांग मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और चुनाव आयोग की तैयारियों से संतुष्ट नजर आए.

कोडरमा में 80% से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके साथ ही इस चुनाव में बड़ी संख्या में पुरुषों के अलावा महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई. कोडरमा डीसी भुनेश प्रताप सिंह ने बताया कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया गया है और इस बार जो चुनाव में मोबाइल एप्लीकेशन बनाये गए थे. उसका भी फायदा देखने को मिला.

इसके अलावा एसपी एम तमिल्वेनन ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पूरी मुस्तैदी के साथ चुनावी प्रक्रिया में अपनी ड्यूटी निभाई और लोगों से भय मुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कोडरमा एसपी ने बताया कि अभी सभी ईवीएम मशीन को बज्रगृह गिरिडीह पहुचाने के बाद ही उनकी जिम्मेवारी समाप्त होगी.

कोडरमा: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में चार लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो कुल मिलाकर कोडरमा जिले में मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया गया. चुनाव संपन्न कराने के लिए दिनभर जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम काम करती रही.

मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

बता दें कि जिले के डीसी भुवनेश प्रताप सिंह और एसपी एम तमिल्वेनन दिन भर चुनाव प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करते रहे. जिले के मतदान केंद्र से लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई थी और मतदान के लिए सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया था.

लोकसभा चुनाव के लिए दिव्यांग मतदाताओं के लिए खासा इंतजाम किए गए थे. जिससे दिव्यांग मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. दिव्यांग मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और चुनाव आयोग की तैयारियों से संतुष्ट नजर आए.

कोडरमा में 80% से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके साथ ही इस चुनाव में बड़ी संख्या में पुरुषों के अलावा महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई. कोडरमा डीसी भुनेश प्रताप सिंह ने बताया कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया गया है और इस बार जो चुनाव में मोबाइल एप्लीकेशन बनाये गए थे. उसका भी फायदा देखने को मिला.

इसके अलावा एसपी एम तमिल्वेनन ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पूरी मुस्तैदी के साथ चुनावी प्रक्रिया में अपनी ड्यूटी निभाई और लोगों से भय मुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कोडरमा एसपी ने बताया कि अभी सभी ईवीएम मशीन को बज्रगृह गिरिडीह पहुचाने के बाद ही उनकी जिम्मेवारी समाप्त होगी.

Intro:कोडरमा में लोकसभा चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान संपन्न हो गया है ,छिटपुट घटनाओं को छोड़ दे तो कुल मिलाकर कोडरमा जिले में मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करा लिया गया है ।चुनाव संपन्न कराने के लिए दिनभर जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम काम करती रही और जिले के डीसी भुवनेश प्रताप सिंह और एसपी एम तमिल्वेनन दिन भर चुनाव प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करते रहे , जिले के मतदान केंद्र से लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई थी और मतदान के लिए सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया था ।


Body:लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दिव्यांग मतदाताओं के लिए खासा इंतजाम किए गए थे जिसका असर दिव्यांग मतदाताओं में देखने को मिला , दिव्यांग मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और चुनाव आयोग की तैयारियों से संतुष्ट नजर आए ,कोडरमा में 80% से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया इसके साथ ही इस चुनाव में बड़ी संख्या पुरुषों के अलावा महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई।कोडरमा डीसी भुनेश प्रताप सिंह ने बताया कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया गया है और इस बार जो चुनाव में मोबाइल एप्लीकेशन बनाये गए थे उसका भी फायदा देखने को मिला , इसके अलावा एसपी एम तमिल्वेनन ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पूरी मुस्तैदी के साथ चुनावी प्रक्रिया में अपनी ड्यूटी निभाई और लोगों से भय मुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।कोडरमा एसपी ने बताया कि अभी सभी ईवीएम मशीन को बज्रगृह गिरिडीह पहुचाने के बाद ही उनकी जिम्मेवारी समाप्त होगी ।


Conclusion:गौरतलब है कि कोडरमा में टोटल 551 मतदान केंद्रों पर आज सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान किये गए जिसमें 13 बूथों को मॉडल बूथ व 6 बूथों को सखी बूथ के रूप में बनाया गया था जहाँ मतददाताओं के लिए खास इंतजाम किए गए थे ।कोडरमा लोकसभा सीट पर टोटल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे जिसमें 2 महिला उम्मीदवार और 12 पुरुष उम्मीदवार थे जिनकी किस्मत आज ईवीएम में बंद हो गयी । कोडरमा में बाबूलाल मरांडी और अनपूर्णा देवी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं तो वही भाकपा माले के राजकुमार यादव दोनों उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा को बट्टा लगाने में लगे थे ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि क्या कोडरमा की जनता किसे लोकसभा का ताज पहनाती हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.