कोडरमा: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में चार लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो कुल मिलाकर कोडरमा जिले में मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया गया. चुनाव संपन्न कराने के लिए दिनभर जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम काम करती रही.
बता दें कि जिले के डीसी भुवनेश प्रताप सिंह और एसपी एम तमिल्वेनन दिन भर चुनाव प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करते रहे. जिले के मतदान केंद्र से लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई थी और मतदान के लिए सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया था.
लोकसभा चुनाव के लिए दिव्यांग मतदाताओं के लिए खासा इंतजाम किए गए थे. जिससे दिव्यांग मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. दिव्यांग मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और चुनाव आयोग की तैयारियों से संतुष्ट नजर आए.
कोडरमा में 80% से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके साथ ही इस चुनाव में बड़ी संख्या में पुरुषों के अलावा महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई. कोडरमा डीसी भुनेश प्रताप सिंह ने बताया कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया गया है और इस बार जो चुनाव में मोबाइल एप्लीकेशन बनाये गए थे. उसका भी फायदा देखने को मिला.
इसके अलावा एसपी एम तमिल्वेनन ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पूरी मुस्तैदी के साथ चुनावी प्रक्रिया में अपनी ड्यूटी निभाई और लोगों से भय मुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कोडरमा एसपी ने बताया कि अभी सभी ईवीएम मशीन को बज्रगृह गिरिडीह पहुचाने के बाद ही उनकी जिम्मेवारी समाप्त होगी.