ETV Bharat / state

कोडरमा में बिल्डिंग बायलॉज का उलंघन कर बनाई जा रही थी बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां, नगर परिषद ने निर्माण कार्य बंद करा कर भेजा नोटिस

कोडरमा नगर परिषद क्षेत्र में बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर फैक्ट्रियां बनाई गई हैं. इन फैक्ट्रियों को बंद कर संचालकों को नोटिस भेजा गया है. नोटिस का जवाब नहीं मिलता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

violating building bylaws in Koderma
कोडरमा में बिल्डिंग बायलॉज का उलंघन कर बनाई जा रही थी बड़ी-बड़ी फैक्ट्री
author img

By

Published : May 10, 2022, 5:03 PM IST

कोडरमा: नगर परिषद क्षेत्र में स्थित है गझंडी रोड. इस रोड के किनारे कई फैक्ट्रियों का निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन इन फैक्ट्रियों के संचालकों ने ना बिल्डिंग बायलॉज के तहत नक्शा स्वीकृत कराई है, ना ही पर्यावरण क्लीयरेंस और ना ही अग्निशमन विभाग से एनओसी लिया है. इसके बावजूद धड़ल्ले से फैक्ट्रियों की बिल्डिंग तैयार कर लिए गए. इसका खुलासा तब हुआ, जब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जांच करने पहुंचे. फैक्ट्रियों को बंद कर संचालकों को नोटिस भेजा गया है. नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर झारखंड नगरपालिका एक्ट और भवन उपविधि के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा: अवैध मार्केट कॉम्पलेक्स पर नगर परिषद की कार्रवाई तेज, भेजा अंतिम नोटिस

गझंडी रोड किनारे बिना नक्शा स्वीकृत कराए जेके इंफ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और रामकृपाल स्टील प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री बनकर तैयार हो गई है. हालांकि नगर परिषद की नजर अवैध रूप से निर्मित इन फैक्ट्रियों पर पड़ी तो अधिकारियों ने जांच की. जांच के दौरान दोनों फैक्ट्री के संचालक साक्ष्य नहीं दिखा सके. इसके बाद जेके इंडस्ट्रीज के अनिल कुमार पांडे और अभिनय कुमार के साथ साथ रामकृपाल स्टील प्राइवेट लिमिटेड के रिया सिंह और वेदांत सिंह को नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि फैक्ट्री निर्माण से जुड़े कागजात जमा करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

दोनों फैक्ट्री कोडरमा के गझंड़ी रोड के औद्योगिक क्षेत्र में तैयार किए गए हैं. दोनों फैक्ट्रियां लगभग 90 फीसदी बनकर तैयार हो चुकी हैं. हालांकि अभी प्रोडक्शन की शुरुआत नहीं हुई है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में भवन हो या फैक्ट्री. निर्माण से पहले सक्षम प्राधिकरण से स्वीकृति लेनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री को लेकर तो पर्यावरण और फॉरेस्ट क्लीयरेंस भी जरूरी है. इसके साथ ही नक्शा की भी स्वीकृति लेनी पड़ती है. लेकिन संचालकों ने सारे नियमों की अनदेखी कर फैक्ट्री का निर्माण किया है. उन्होंने बताया कि नोटिस का जवाब नहीं मिलता है तो दोनों फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कोडरमा: नगर परिषद क्षेत्र में स्थित है गझंडी रोड. इस रोड के किनारे कई फैक्ट्रियों का निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन इन फैक्ट्रियों के संचालकों ने ना बिल्डिंग बायलॉज के तहत नक्शा स्वीकृत कराई है, ना ही पर्यावरण क्लीयरेंस और ना ही अग्निशमन विभाग से एनओसी लिया है. इसके बावजूद धड़ल्ले से फैक्ट्रियों की बिल्डिंग तैयार कर लिए गए. इसका खुलासा तब हुआ, जब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जांच करने पहुंचे. फैक्ट्रियों को बंद कर संचालकों को नोटिस भेजा गया है. नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर झारखंड नगरपालिका एक्ट और भवन उपविधि के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा: अवैध मार्केट कॉम्पलेक्स पर नगर परिषद की कार्रवाई तेज, भेजा अंतिम नोटिस

गझंडी रोड किनारे बिना नक्शा स्वीकृत कराए जेके इंफ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और रामकृपाल स्टील प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री बनकर तैयार हो गई है. हालांकि नगर परिषद की नजर अवैध रूप से निर्मित इन फैक्ट्रियों पर पड़ी तो अधिकारियों ने जांच की. जांच के दौरान दोनों फैक्ट्री के संचालक साक्ष्य नहीं दिखा सके. इसके बाद जेके इंडस्ट्रीज के अनिल कुमार पांडे और अभिनय कुमार के साथ साथ रामकृपाल स्टील प्राइवेट लिमिटेड के रिया सिंह और वेदांत सिंह को नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि फैक्ट्री निर्माण से जुड़े कागजात जमा करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

दोनों फैक्ट्री कोडरमा के गझंड़ी रोड के औद्योगिक क्षेत्र में तैयार किए गए हैं. दोनों फैक्ट्रियां लगभग 90 फीसदी बनकर तैयार हो चुकी हैं. हालांकि अभी प्रोडक्शन की शुरुआत नहीं हुई है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में भवन हो या फैक्ट्री. निर्माण से पहले सक्षम प्राधिकरण से स्वीकृति लेनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री को लेकर तो पर्यावरण और फॉरेस्ट क्लीयरेंस भी जरूरी है. इसके साथ ही नक्शा की भी स्वीकृति लेनी पड़ती है. लेकिन संचालकों ने सारे नियमों की अनदेखी कर फैक्ट्री का निर्माण किया है. उन्होंने बताया कि नोटिस का जवाब नहीं मिलता है तो दोनों फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.