कोडरमा: वाहन चेकिंग के दौरान कोडरमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
खदेड़कर पकड़ा
दरअसल, नवलशाही पुलिस थाना क्षेत्र के मसमोहना में पुलिस बाइक चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी बिना हेलमेट के दो युवक बाइक पर बोरी में कुछ सामान ले जा रहे थे. पुलिस ने बाइक चालक को रुकने का इशारा किया, मगर मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक पुलिस को देख भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ा.
400 पीस जिलेटिन बरामद
वहीं, जब तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए. बाइक पर बोरी में 400 पीस जिलेटिन ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे विस्फोटक को डोमचांच से जयनगर ले जा रहे थे. गिरफ्तार युवक नवीन कुमार और संदीप मेहता डोमचांच थाना क्षेत्र के महेशपुर और जेरूवाडीह के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- गुमला: महिला थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचीं
पुलिस कर रही जांच
इधर, पुलिस गिरफ्तार युवकों से यह जानने में जुटी है कि आखिर विस्फोटक को डोमचांच के कहां से उठाया गया था और विस्फोटक को जयनगर के किस जगह सप्लाई किया जाना था.