ETV Bharat / state

कोडरमाः सड़क सुरक्षा माह को लेकर कार्यक्रम का आयोजन, तेजस्विनी क्लब की छात्राओं ने किया जागरूक - यातायात नियम

कोडरमा में सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में तेजस्विनी क्लब की किशोरियों को जोड़कर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

Event organized for road safety month
सड़क सुरक्षा माह को लेकर कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 10:35 PM IST

कोडरमा: जिले में अलग-अलग प्रखंडों में रंगोली प्रतियोगिता, कार्ड मेकिंग और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद छात्राओं ने कहा कि अपने रंगोली के जरिए लोगों को यातायात नियमों के अनुपालन करने के लिए वे लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर.

ये भी पढ़ें-कोडरमाः तार चोरी मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार, गोमिया रेलवे साइडिंग से उड़ाया था माल

वहीं, सड़कों पर यातायात नियमों को लेकर प्रदर्शित तस्वीरों के माध्यम से तेजस्विनी क्लब की छात्राओं ने आकर्षक रंगोली और पेंटिंग बना कर दिखाने का भरसक प्रयास किया है. साथ ही छात्राओं ने कहा कि कोरोना से कम और सड़क दुर्घटना से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. ऐसे में लोग यातायात नियमों का पालन कर खुद को सुरक्षित और अपने परिवार को महफूज बनाये रख सकते हैं.

यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा जागरूक

जिला परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है साथ ही अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे महीने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. मौके पर पहुंचे जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद ने कहा कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाने के लिए अब छात्राएं भी सहभागिता निभा रही है और लोग जानबूझकर छोटे-छोटे नियमों का अनुपालन नहीं करते हैं और सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ जहां विभाग की ओर से कड़ाई से निपटा जा रहा है, वहीं लोगों को ट्रैफिक रूल के अनुपालन को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है.

कोडरमा: जिले में अलग-अलग प्रखंडों में रंगोली प्रतियोगिता, कार्ड मेकिंग और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद छात्राओं ने कहा कि अपने रंगोली के जरिए लोगों को यातायात नियमों के अनुपालन करने के लिए वे लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर.

ये भी पढ़ें-कोडरमाः तार चोरी मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार, गोमिया रेलवे साइडिंग से उड़ाया था माल

वहीं, सड़कों पर यातायात नियमों को लेकर प्रदर्शित तस्वीरों के माध्यम से तेजस्विनी क्लब की छात्राओं ने आकर्षक रंगोली और पेंटिंग बना कर दिखाने का भरसक प्रयास किया है. साथ ही छात्राओं ने कहा कि कोरोना से कम और सड़क दुर्घटना से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. ऐसे में लोग यातायात नियमों का पालन कर खुद को सुरक्षित और अपने परिवार को महफूज बनाये रख सकते हैं.

यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा जागरूक

जिला परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है साथ ही अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे महीने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. मौके पर पहुंचे जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद ने कहा कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाने के लिए अब छात्राएं भी सहभागिता निभा रही है और लोग जानबूझकर छोटे-छोटे नियमों का अनुपालन नहीं करते हैं और सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ जहां विभाग की ओर से कड़ाई से निपटा जा रहा है, वहीं लोगों को ट्रैफिक रूल के अनुपालन को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 12, 2021, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.