कोडरमा: जिला मुख्यालय में मंगलवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. रोजगार मेला में 25 निजी कंपनियों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे. जहां ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त रमेश घोलप मौजूद रहे. रोजगार मेला के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी दिया गया.
25 कंपनियों में से 10 कंपनियां स्थानीय कोडरमा की हैं जिन्होंने अपनी जरूरत के हिसाब से अभ्यर्थियों का चयन किया है, और उन्हें सात हजार से लेकर तीस हजार तक की नौकरी प्रदान की गई है. इसके अलावा ग्रुप में महिला अभ्यर्थियों का चयन कर चेन्नई, राजस्थान और रांची के लिए रोजगार प्रदान किया गया है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान करने का यह बेहतर अवसर है और एक ही मंच के तहत अलग-अलग कंपनियां अपनी जरूरत के हिसाब से अभ्यर्थियों का चयन कर रही है. वहीं इस मौके पर चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें दूसरे राज्यों में रोजगार के अवसर मिले हैं, उनका वे लाभ उठाएंगे और उनको आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार का यह प्रयास सराहनीय है.
ये भी पढ़ें- बाघिन की मौत पर मचने लगा बवाल, सरयू राय ने उठाए सवाल, पीटीआर ने दी सफाई
गौरतलब है कि पिछले 24 दिनों में तकरीबन 6000 बेरोजगार युवक-युवतियों ने जिला नियोजनालय में अपना निबंधन कराया है. इन्हीं बेरोजगार युवक-युवतियों को आज रोजगार मेला के जरिए रोजगार प्रदान किया गया है. जिला नियोजनालय पदाधिकारी पंकज गिरी ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद नियोजन के लिए बेरोजगार युवक-युवतियों में बदलाव आ रहा है और रोजगार पाने के लिए युवक युवतियां अपना निबंधन कराकर रोजगार के अवसर पा रहे हैं.