ETV Bharat / state

कोडरमा में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, आक्रोशित ग्रामीण और पुलिस के बीच नोकझोंक - कोडरमा में आवागमन ठप

कोडरमा में करंट लगने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 31 जाम कर शव के साथ हंगामा किया और मुआवजे की मांग की. इस दौरान पुलिस और आक्रोशित ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई. प्रशासन के ओर से परिजनों को मुआवजा देने के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया.

electrician-died-due-to-electric-shock-in-koderma
बिजली मिस्त्री की मौत
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 5:33 PM IST

कोडरमा: जिले के चंदवारा में ड्यूटी के दौरान 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से विद्युत विभाग के बिजली मिस्त्री शंकर सिंह की मौत हो गई. संविदा पर कार्यरत बिजली मिस्त्री शंकर सिंह की मौत के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से किसी तरह की पहल नहीं की गई है, जिसके कारण नाराज शंकर सिंह के परिजनों और स्थानीय लोगों ने महतो आरा के पास एनएच 31 पर विरोध प्रदर्शन किया. लगभग ढाई घंटे तक एनएच 31 पर आवागमन ठप रहा. लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

देखे पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: कोडरमा में जमीन के विवाद में चचेरे भाई की हत्या, मारपीट के बाद पत्थरबाजी



घटना से आक्रोशित लोग एनएच 31 पर बिजली मिस्त्री शंकर सिंह के शव के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि तार खींचने के लिए पोल पर चढ़े एक मिस्त्री को करंट लगना घोर लापरवाही है. सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि बिजली मिस्त्री शंकर सिंह घर में इकलौता कमाने वाला था, उसके भरोसे ही परिवार चलता था. उन्होंने प्रशासन से बिजली मिस्त्री के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.

मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम हटाने की कोशिश करने में लग गई. इस दौरान आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच नोंकझोंक चलते रही. बाद में कोडरमा के अंचल अधिकारी अनिल कुमार ने शंकर सिंह के परिजनों को आश्वासन दिया, जिसके बाद सड़क से जाम हटाया गया. अंचल अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया है और पीड़ित परिवार को सामाजिक सुरक्षा के तहत लाभ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया जाएगा और मृतक को मुआवजा दिलाया जाएगा.

इसे भी पढे़ं: कोडरमा के नवलशाही पत्थर खदान में हादसा, चट्टान के नीचे दब गया मजदूर

चतरा में विद्युत विभाग की लापरवाही

वहीं चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड के कौरा गांव में भी बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग की लापरवाही के कारण आधा दर्जन बेजुबान पशुओं की मौत हो गई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्याराह हजार वोल्ट का तार अचानक टूट कर गिर गया, जिसके चपेट में सभी मवेशी आ गया और मौके पर ही 6 मवेशियों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और बिजली विभाग को सूचित कर मुआवजा की मांग की.

कोडरमा: जिले के चंदवारा में ड्यूटी के दौरान 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से विद्युत विभाग के बिजली मिस्त्री शंकर सिंह की मौत हो गई. संविदा पर कार्यरत बिजली मिस्त्री शंकर सिंह की मौत के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से किसी तरह की पहल नहीं की गई है, जिसके कारण नाराज शंकर सिंह के परिजनों और स्थानीय लोगों ने महतो आरा के पास एनएच 31 पर विरोध प्रदर्शन किया. लगभग ढाई घंटे तक एनएच 31 पर आवागमन ठप रहा. लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

देखे पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: कोडरमा में जमीन के विवाद में चचेरे भाई की हत्या, मारपीट के बाद पत्थरबाजी



घटना से आक्रोशित लोग एनएच 31 पर बिजली मिस्त्री शंकर सिंह के शव के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि तार खींचने के लिए पोल पर चढ़े एक मिस्त्री को करंट लगना घोर लापरवाही है. सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि बिजली मिस्त्री शंकर सिंह घर में इकलौता कमाने वाला था, उसके भरोसे ही परिवार चलता था. उन्होंने प्रशासन से बिजली मिस्त्री के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.

मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम हटाने की कोशिश करने में लग गई. इस दौरान आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच नोंकझोंक चलते रही. बाद में कोडरमा के अंचल अधिकारी अनिल कुमार ने शंकर सिंह के परिजनों को आश्वासन दिया, जिसके बाद सड़क से जाम हटाया गया. अंचल अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया है और पीड़ित परिवार को सामाजिक सुरक्षा के तहत लाभ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया जाएगा और मृतक को मुआवजा दिलाया जाएगा.

इसे भी पढे़ं: कोडरमा के नवलशाही पत्थर खदान में हादसा, चट्टान के नीचे दब गया मजदूर

चतरा में विद्युत विभाग की लापरवाही

वहीं चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड के कौरा गांव में भी बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग की लापरवाही के कारण आधा दर्जन बेजुबान पशुओं की मौत हो गई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्याराह हजार वोल्ट का तार अचानक टूट कर गिर गया, जिसके चपेट में सभी मवेशी आ गया और मौके पर ही 6 मवेशियों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और बिजली विभाग को सूचित कर मुआवजा की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.