कोडरमाः झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर मैराथन चुनावी प्रचार प्रसार का दौर जारी है. इसी कड़ी में आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो शुक्रवार को कोडरमा के डोमचांच में आजसू प्रत्याशी शालिनी गुप्ता के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. मौके पर सुदेश महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
यह भी पढ़ें- दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टी हुई रवाना
अबकी बार गांव की सरकार
कोडरमा में ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुदेश महतो ने कहा कि इस बार झारखंड में गांव की सरकार बनने वाली हैं. उन्होंने रघुवर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि रघुवर सरकार ने झारखंड की जनमानस को ठगने का काम किया है. सुदेश महतो ने कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड का गठन किया गया था वो अभी भी अधूरा है. उन्होंने कहा कि वे सरकार में शामिल जरूर रहें लेकिन झारखंड की जनता के स्वाभिमान के लिए वे पांच बार सड़कों पर भी उतरे और झारखंड की जनता के उसी स्वाभिमान को बचाने के लिए वे अकेले चुनावी मैदान में उतरे हैं. उन्होंने रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को अपनी उपलब्धियों पर चुनाव लड़ना चाहिए न कि राष्ट्रीय मुद्दे पर.