ETV Bharat / state

वृंदाहा जलप्रपात में डूबे तीसरे युवक का शव बरामद, नहाने के दौरान डूब गए थे तीन छात्र - Jharkhand News

सोमवार को कोडरमा के वृंदाहा जलप्रपात (Vrindaha Water Falls of Koderma) में डूबे तीसरे छात्र का शव स्थानीय गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

drowned student body recovered
drowned student body recovered
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 6:43 PM IST

कोडरमा: वृंदाहा जलप्रपात में डूबे तीसरे छात्र का शव मंगलवार को निकाल लिया गया. आपको बता दें कि सोमवार को वृंदाहा वाटरफॉल में नहाने के दौरान तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद वाटरफॉल में डूबे युवकों के शव की तलाश शुरू हुई थी.

ये भी पढ़ें- वृंदाहा जलप्रपात में नहाने गए तीन छात्र डूबे, निकाले गए दो शव, एक की तलाश जारी

कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो छात्रों के शव को सोमवार देर शाम निकाल लिया गया गया था. जबकि अंधेरा होने की वजह से तीसरे युवक के शव को वाटरफॉल से नहीं निकाला जा सका. मंगलवार सुबह स्थानीय गोताखोरों की टीम तीसरे युवक की तलाश में वाटरफॉल पहुंची और घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार तीसरे छात्र का शव भी वाटरफॉल से निकाल लिया गया.

पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया हैं. गौरतलब है कि वृंदाहा जलप्रपात गझण्डी के घने जंगलों में स्तिथ हैं और यहां लोग पिकनिक मनाने आते हैं. लेकिन सावधानी नहीं बरतने के कारण नहाने के दौरान वाटरफॉल के गहने पानी कई लोग अब तक डूब चुके हैं. सोमवार को थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया था कि तीनों दसवीं के छात्र थे और घूमने फिरने के दौरान वाटरफॉल में नहाने के दौरान डूब गए. डूबे छात्रों की पहचान 15 वर्षीय निखिल कुमार सिंह, 18 वर्षीय रोहित राणा और 15 वर्षीय अंश कुमर के रूप में की गई हैं.

कोडरमा: वृंदाहा जलप्रपात में डूबे तीसरे छात्र का शव मंगलवार को निकाल लिया गया. आपको बता दें कि सोमवार को वृंदाहा वाटरफॉल में नहाने के दौरान तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद वाटरफॉल में डूबे युवकों के शव की तलाश शुरू हुई थी.

ये भी पढ़ें- वृंदाहा जलप्रपात में नहाने गए तीन छात्र डूबे, निकाले गए दो शव, एक की तलाश जारी

कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो छात्रों के शव को सोमवार देर शाम निकाल लिया गया गया था. जबकि अंधेरा होने की वजह से तीसरे युवक के शव को वाटरफॉल से नहीं निकाला जा सका. मंगलवार सुबह स्थानीय गोताखोरों की टीम तीसरे युवक की तलाश में वाटरफॉल पहुंची और घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार तीसरे छात्र का शव भी वाटरफॉल से निकाल लिया गया.

पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया हैं. गौरतलब है कि वृंदाहा जलप्रपात गझण्डी के घने जंगलों में स्तिथ हैं और यहां लोग पिकनिक मनाने आते हैं. लेकिन सावधानी नहीं बरतने के कारण नहाने के दौरान वाटरफॉल के गहने पानी कई लोग अब तक डूब चुके हैं. सोमवार को थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया था कि तीनों दसवीं के छात्र थे और घूमने फिरने के दौरान वाटरफॉल में नहाने के दौरान डूब गए. डूबे छात्रों की पहचान 15 वर्षीय निखिल कुमार सिंह, 18 वर्षीय रोहित राणा और 15 वर्षीय अंश कुमर के रूप में की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.