कोडरमा: जिले से शुरू की गई दो नई रेल परियोजनाओं पर अब सौ की स्पीड से ट्रेनों का परिचालन होगा. इसे लेकर धनबाद रेल मंडल के रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने गुरुवार को कोडरमा स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोडरमा स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए प्रतीक्षालय को आरक्षण काउंटर के बगल में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है.
अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि कोडरमा रेलवे स्टेशन देश के महत्वपूर्ण स्टेशनों में शूमार है, यहां से राज्य के विभिन्न जिलों के लिए आने वाले दिनों में नई ट्रेनों का परिचालन भी होगा. उन्होंने कहा कि कोडरमा-हजारीबाग टाउन के रास्ते बरकाकाना तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों की गति सीमा नवंबर से सौ किलोमीटर तक की जाएगी. डीआरएम ने कटकमसांडी से कोडरमा तक स्पेशल सैलून से 100-105 किलोमीटर की रफ्तार में स्पीडी ट्रायल भी किया. उन्होंने कहा कि बरकाकाना से रांची रेल लाइन जुड़ी हुई है और रांची से देश के विभिन्न राज्यों में वाया हजारीबाग टू कोडरमा के रास्ते ट्रेन चलाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- नक्सलियों ने गीतांजलि एक्सप्रेस को उड़ाने की दी धमकी, रेलवे और जिला पुलिस हाई अलर्ट पर
वहीं, कोडरमा रेल खंड में भी सीआरएस ने गति सीमा बढ़ाने की अनुमति दी गई है. इस रेल खंड पर भी ट्रेन का परिचालन एक सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से होगा. वर्तमान में यह खंड मधुपुर से जुड़ चुका है और इसका लाभ कोडरमा के लोग भी उठा रहे हैं.
डीआरएम ने यह भी कहा कि कोडरमा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट को और सुदृढ़ किया जाएगा, स्टेशन के साऊथ साइड को और भी बेहतर बनाया जाएगा. उन्होंने साफ-सफाई के मामले में कोडरमा स्टेशन की सराहना की.