कोडरमा: भले ही सरकार ने झारखंड में 31 जुलाई तक धार्मिक स्थलों को खोलने पर पाबंदी लगा रखी हो, देवघर के प्रसिद्ध बाबा धाम मंदिर और बासुकीनाथ में सन्नाटा पसरा हो, लेकिन कोडरमा में इससे उलट ही तस्वीर नजर आ रही है. झुमरी तिलैया के प्रसिद्ध झरना कुंड मंदिर में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है और शिवभक्त भगवान भोले को प्रसन्न करने में कोविड-19 के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. यहां आने वाले भक्त न तो मास्क पहने हुए हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. इसके अलावा मंदिर के बाहरी इलाके में मेले की शक्ल में दुकानें भी लगी हैं जहां पूजा सामग्री मिल रही है.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ः तीसरी सोमवारी पर भी सूना है मां छिन्नमस्तिके मंदिर
सावन की तीसरी सोमवारी पर झरना कुंड मंदिर में बड़ी संख्या में बाबा भोले के भक्त भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं और इस शिव मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. यहां आने वाले भक्तों की माने तो यहां पूर्वजों के जमाने से लोग आते-जाते रहे हैं और यहां बाबा भोले को जलाभिषेक करने से भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं. ऐसे हालात को देखते हुए कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस पर आस्था भारी दिख रही है. बता दें कि कोडरमा में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और जिस तरह से कोविड-19 के निर्देशों को दरकिनार कर शिवभक्त झरना कुंड मंदिर में बाबा भोले को जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं इससे कोरोना संक्रमण के बढ़ने की प्रबल संभावना दिख रही है.