रांचीः आईएएस पूजा सिंघल पर ईडी की छापेमारी ने झारखंड की सियासत में भूचाल ला दिया है. पहले ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ निर्वाचन आयोग में चल रही कार्यवाही और अब राज्य की खान सचिव पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी के बाद जेएमएम नेता भड़क गए हैं. अफसर पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में पूरे प्रदेश में जेएमएम नेता कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को जेएमएम कार्यकर्ताओं ने सभी जिला मुख्यालयों पर आक्रोश मार्च निकाला और केंद्र सरकार का पुतला फूंका. इससे पहले रविवार को बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया था.
ये भी पढ़ें-मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आईएएस पूजा सिंघल को नोटिस, ईडी ने दस मई को किया तलब
रांची में शहीद चौक से परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का चौक तक झामुमो के नेता-कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आक्रोश मार्च निकाला और केंद्र सरकार पर केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया. बाद में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया. झामुमो केंद्रयी समिति सदस्य और पूर्व केंद्रीय महिला अध्यक्ष महुआ माजी के नेतृत्व में पार्टी का झंडा बैनर लेकर आक्रोश मार्च पर निकले झामुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर ईडी कार्रवाई कर कर रही है और सीए सुमन कुमार के बयान से साफ हो गया है कि ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम लेने का दबाव बना रही है, जिसे झामुमो के नेता कार्यकर्ता और राज्य की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. झामुमो के रांची जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री के खिलाफ भाजपा की हर साजिश का पुरजोर विरोध किया जाएगा.
![Demonstration of JMM worker in Jharkhand continues, akrosh march taken out across state](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-kod-04-putla-dahan-photo-script-jh10009_09052022200758_0905f_1652107078_618.jpg)
![Demonstration of JMM worker in Jharkhand continues, akrosh march taken out across state](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-02-jmmpradarshan-putla-7210345_09052022184306_0905f_1652101986_498.jpg)
गिरिडीह में गृहमंत्री का पुतला फूंकाः गिरिडीह में भी झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में निकाले गए जुलूस में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान जेपी चौक के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला भी फूंका गया. यहां जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि - केंद्र सरकार द्वारा ईडी का गलत उपयोग किया जा रहा है, पूजा सिंघल को ईडी गिरफ्तार तो नहीं कर रही है लेकिन पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह पर ईडी दबाव बना रही है कि वह सीएम हेमंत सोरेन का नाम लें. इस कार्यक्रम में ज्योतींद्र प्रसाद, अजित कुमार पप्पू, प्रमिला मेहरा आदि मौजूद थे.