कोडरमा: मरकच्चो थाना क्षेत्र से एक मां-बेटी का शव कुएं से बरामद किया गया है. विवाहिता और उसकी 3 वर्षीय बच्ची पिछले चार दिनों से लापता थी. मृतिका का नाम सोनेडीह डेबवा की रहने वाली रिंकू देवी के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात स्थानीय लोगों ने कुएं में मां और बेटी का शव देखा. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से मां-बेटी के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव मिलने के बाद महिला के ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: धनबाद में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
चार दिन पहले मृतका के पति ने ही थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी और बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला का शव मिलके बाद उसके मायकेवालों ने ससुरालवालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. मृतिका के पिता छोटू राणा ने पुलिस को बताया है कि उसकी पुत्री और नातिन की चार दिन पहले ही हत्या कर दी गयी है और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से दोनों के शव को कुएं में फेंक दिया गया है. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है साथ ही मृतिका के ससुराल वालों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.