ETV Bharat / state

कोडरमा के जोंगी से बच्चे का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद, जांच में जुटी पुलिस - dead body of child found in Koderma

कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के जोंगी गांव से 10 वर्षीय बच्चे का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही चंदवारा पुलिस घटनास्थल पहुंच कर तहकीकात में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कोडरमा
चंदवारा थाना क्षेत्र के जोंगी गांव से मिला 10 वर्षीय बच्चे का शव
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:01 AM IST

कोडरमा: जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के जोंगी गांव से 10 वर्षीय बच्चे का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. बच्चे की पहचान आनंद कुमार के रूप में की गई है, जो जोंगी का ही रहने वाला था. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःRJD प्रत्याशी सुभाष यादव की हो सकती है नॉमिनेशन रद्द, पार्टी ने विकल्प के तौर पर नए उम्मीदवार को मैदान में उतारा

बताया जा रहा है कि बच्चे का शव घर के नजदीक जानवर रखने वाले झोपड़ी के पास से बरामद हुआ है, जहां बच्चे खेलने गए थे. ग्रामीणों ने बच्चे का शव देखा, तो आसपास के लोगों को सूचना दी. स्थानीय लोगों ने आनन-फनन में बच्चे को निजी अस्पताल ले गये, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बच्चे के परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल बच्चे की मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही चंदवारा पुलिस घटनास्थल पहुंच कर तहकीकात में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कोडरमा: जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के जोंगी गांव से 10 वर्षीय बच्चे का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. बच्चे की पहचान आनंद कुमार के रूप में की गई है, जो जोंगी का ही रहने वाला था. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःRJD प्रत्याशी सुभाष यादव की हो सकती है नॉमिनेशन रद्द, पार्टी ने विकल्प के तौर पर नए उम्मीदवार को मैदान में उतारा

बताया जा रहा है कि बच्चे का शव घर के नजदीक जानवर रखने वाले झोपड़ी के पास से बरामद हुआ है, जहां बच्चे खेलने गए थे. ग्रामीणों ने बच्चे का शव देखा, तो आसपास के लोगों को सूचना दी. स्थानीय लोगों ने आनन-फनन में बच्चे को निजी अस्पताल ले गये, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बच्चे के परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल बच्चे की मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही चंदवारा पुलिस घटनास्थल पहुंच कर तहकीकात में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.