ETV Bharat / state

कोडरमा: उपायुक्त ने निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश - जिला प्रशासन का पूरा सहयोग

कोडरमा में उपायुक्त ने जिले के निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने अस्पताल संचालकों से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड सुरक्षित रखने को कहा है. वहीं अस्पतालों के संचालकों ने भी उपायुक्त की बातों पर सहमति जताते हुए जिला प्रशासन को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है.

DC holds meeting with operators of private hospitals in koderma
उपायुक्त ने की बैठक
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 9:47 PM IST

कोडरमा: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रमेश घोलप ने कोडरमा जिले के निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर अपने-अपने अस्पतालों में संक्रमित के लिए बेड सुरक्षित रखें. कोडरमा के निजी अस्पतालों के संचालकों ने वैश्विक महामारी में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने पर सहमति जताई है.

इसे भी पढे़ं: कोरोना का कहर: कोडरमा में 24 घंटे के अंदर 3 संक्रमितों की मौत

बैठक में जिले के सभी निजी अस्पतालों की संचालक प्रतिनिधि और डॉक्टरों ने हिस्सा लिया. अस्पताल संचालकों ने बैठक में बताया कि 100 से ज्यादा बेड सुरक्षित रखा गया है. वहीं उपायुक्त ने अस्पतालों के संचालकों को विषम से विषम परिस्थितियों में कार्य करने को कहा है. उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों को पूरी व्यवस्था उपलब्ध कराएं, ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर जा सके.

मरीज निजी अस्पतालों में करा सकते हैं इलाज

राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति स्वयं के खर्च पर निजी अस्पतालों में भी इलाज करा सकते हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने मरीजों के स्थिति को देखते हुए खर्च का ब्यौरा जारी किया है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति स्वयं के खर्च पर निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा सकेंगे. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद और निजी अस्पतालों के संचालक मौजूद थे.

कोडरमा: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रमेश घोलप ने कोडरमा जिले के निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर अपने-अपने अस्पतालों में संक्रमित के लिए बेड सुरक्षित रखें. कोडरमा के निजी अस्पतालों के संचालकों ने वैश्विक महामारी में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने पर सहमति जताई है.

इसे भी पढे़ं: कोरोना का कहर: कोडरमा में 24 घंटे के अंदर 3 संक्रमितों की मौत

बैठक में जिले के सभी निजी अस्पतालों की संचालक प्रतिनिधि और डॉक्टरों ने हिस्सा लिया. अस्पताल संचालकों ने बैठक में बताया कि 100 से ज्यादा बेड सुरक्षित रखा गया है. वहीं उपायुक्त ने अस्पतालों के संचालकों को विषम से विषम परिस्थितियों में कार्य करने को कहा है. उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों को पूरी व्यवस्था उपलब्ध कराएं, ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर जा सके.

मरीज निजी अस्पतालों में करा सकते हैं इलाज

राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति स्वयं के खर्च पर निजी अस्पतालों में भी इलाज करा सकते हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने मरीजों के स्थिति को देखते हुए खर्च का ब्यौरा जारी किया है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति स्वयं के खर्च पर निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा सकेंगे. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद और निजी अस्पतालों के संचालक मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.