कोडरमा: उपायुक्त रमेश घोलप ने समाहरणालय सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली और योजनाओं के ठीक ढंग से क्रियान्वयन के निर्देश अधिकारियों को दिए.
इसे भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी के बयान पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी का पलटवार, कहा- उनकी बातों को जनता हल्के में लेती है
डीसी बोले-मनरेगा के क्रियान्वयन में कोडरमा अव्वल
उपायुक्त रमेश घोलप ने मीडिया को बताया कि मनरेगा के क्रियान्वयन में कोडरमा जिला राज्य में अव्वल है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक 6442 आवास बनाए जा चुके हैं. वहीं वित्तीय वर्ष 2019-20 में 3530 के विरुद्ध 2810, जबकि 2020-21 में 2166 के विरुद्ध 1756 आवास निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि मार्च से लेकर अब तक कुल 1,29,947 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. जिसमें 3388 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
वहीं कोरोना वैक्सीन की तैयारियों पर उन्होंने बताया कि वैक्सीन को लेकर जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. जिले में 3,12,046 वैक्सीन डोज को स्टोर करने की क्षमता है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ वर्कर, उसके बाद फ्रंटलाइन वारियर्स को दी जाएगी.