कोडरमा: अपनी मांगों के समर्थन में दैनिक निर्माण मजदूरों ने श्रम अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. निर्माण मजदूर यूनियन संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में दैनिक मजदूरों ने झुमरी तिलैया ब्लॉक मैदान से एक रैली निकाली और अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुए रैली श्रम कल्याण कार्यालय पहुंची.
इसे भी पढ़ें-पेट्रोलियम के दाम में वृद्धि पर एक्सपर्ट से ईटीवी भारत की खास बातचीत, देखें पूरी खबर
श्रम अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन
श्रम कल्याण कार्यालय में इन मजदूरों की ओर से एक सभा का भी आयोजन किया गया. सभा का नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता प्रेम प्रकाश ने कहा कि सरकार मजदूरों के साथ नाइंसाफी कर रही है. उन्होंने बताया कि साल 2014-15 में महिला मजदूरों को सिलाई की ट्रेनिंग दी गई थी. उन्हें सिलाई मशीन देने की बात कही गई थी, लेकिन उन महिला मजदूरों को आज तक सिलाई मशीन उपलब्ध नहीं कराया गया है.
श्रम अधीक्षक से मांग
वहीं मौके पर मौजूद मजदूरों ने कहा कि वह जान जोखिम में डालकर काम करते हैं. मगर आज तक उन मजदूरों का निबंधन कार्यालय में नहीं हो पाया है. मजदूरों ने श्रम अधीक्षक से मांग की है कि कैंप लगाकर निर्माण मजदूरों का निबंधन किया जाए. साथ ही मजदूरों को प्रशिक्षण यंत्र उपलब्ध कराया जाए. वहीं मौके पर मौजूद आंगनबाड़ी सेविका संघ की जिला अध्यक्ष मीरा देवी ने बताया कि जब तक मजदूरों की मांगें पूरी नहीं की जाएगी उनका आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा.