कोडरमा: जिले तिलैया थाना क्षेत्र के पॉश इलाके बिशुनपुर रोड में एक मकान में नकाबपोश अपराधियों ने लूट-पाट का प्रयास किया, लेकिन घर के मालिक के जग जाने के कारण अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए और उन्हें बेरंग भागना पड़ा. इस दौरान अपराधियों ने घर पर ताबड़तोड़ पथराव किया, जिसके कारण घर का मालिक घायल हो गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी गिरफ्तार, 6 लाख रुपए बरामद
बड़ी घटना को अंजाम देने की थी कोशिश
बिशुनपुर रोड निवासी गिरधारी प्रसाद रात को घर में सो रहे थे, तभी उन्होंने घर में कुछ हलचल सुनी. इसी दौरान एक किराएदार ने बड़ी सावधानी पूर्वक फोन पर उन्हें जानकारी दी कि कुछ नकाबपोश अपराधी घर में घुसे हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में हैं. जिसके बाद गिरधारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घर के लोगों के शोर मचाने पर अपराधी भागने लगे. इस दौरान अपराधियों ने घर पर ताबड़तोड़ पथराव किया. अपराधियों के इस पथराव से गिरधारी प्रसाद घायल हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हैं, ताकि अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके. घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की सारी करतूत कैद हो गई हैं. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा हैं कि 11 नकाबपोश अपराधी मुख्य सड़क से होते हुए घर में प्रवेश किए थे.