ETV Bharat / state

Koderma News: हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर कचरे में मिली लाश, अस्पताल प्रबंधक की कार्यशैली पर उठे सवाल - लावारिस शव बरामद

कोडरमा सदर अस्पताल के बाहर कचरे के ढेर से महिला का शव लावारिस अवस्था में बरामद किया गया. इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधक की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं कोडरमा सिविल सर्जन ने पूरे मामले पर जांच की बात कही है.

old woman body found abandoned outside emergency ward of Koderma Sadar Hospital
कोडरमा सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के बाहर बुजुर्ग महिला का शव बरामद
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 8:06 PM IST

कोडरमा सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के बाहर बुजुर्ग महिला का शव बरामद

कोडरमाः जिला सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव लावारिश अवस्था में बरामद किया गया. महिला का शव कचरे के ढेर के बीच पड़ा हुआ था. पूरे मामले में जांच की बात पुलिस और अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें- रांची के सदर हॉस्पिटल के पास मिला लावारिस शव

31 अगस्त से महिला कोडरमा सदर अस्पताल में इलाजरत थीं, इस दौरान कोई भी रिश्तेदार उनके साथ मौजूद नहीं था. महिला अस्पताल के वार्ड से बाहर कैसे निकली और कचरे के ढेर तक कैसे पहुंची, यह किसी को पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि रविवार को जीवित हालत में कुछ लोगों ने महिला का वीडियो बनाकर सदर अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी, जब तक महिला को वापस वार्ड में लाया जाता तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उक्त महिला को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. हालांकि वृद्धा की मृत्यु के काफी देर बाद भी इसकी भनक अस्पताल के किसी कर्मचारी को नहीं लगी, यह जांच का विषय है.

इस बीच सदर अस्पताल आए पुलिसकर्मी की नजर जब महिला के शव पर पड़ी तो उन्होंने अपने स्तर से महिला के शव को चादर से ढक दिया और अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद हरकत में आए अस्पताल कर्मियों के द्वारा आननफानन में महिला के शव को इमरजेंसी वार्ड के बाहर से हटाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया. इस बीच ये खबर आसपास के इलाकों में फैल गयी.

कोडरमा सदर अस्पताल में महिला का शव बरामद होने की खबर मिलते ही झामुमो जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे मौके पर पहुंचे और और इसे मानवता के साथ खिलवाड़ बताया. वीरेंद्र पांडे ने बताया कि जब उन्हें सूचना मिली थी उस वक्त तक महिला जीवित थी लेकिन जब तक वे अस्पताल पहुंचे महिला की मौत हो चुकी थी. इस घटना को लेकर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए, सिविल सर्जन पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.

पूरे मामले पर कोडरमा सिविल सर्जन अनिल कुमार ने बताया कि बुजुर्ग महिला की मृत्यु सामान्य है, महिला बिना परिजन के अस्पताल में इलाजरत थीं. सिविल सर्जन ने बताया कि वो मानसिक रूप से विक्षिप्त भी थीं लेकिन महिला अस्पताल के बाहर कैसे आयी इस बात की जांच कराई जाएगी.

कोडरमा सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के बाहर बुजुर्ग महिला का शव बरामद

कोडरमाः जिला सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव लावारिश अवस्था में बरामद किया गया. महिला का शव कचरे के ढेर के बीच पड़ा हुआ था. पूरे मामले में जांच की बात पुलिस और अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें- रांची के सदर हॉस्पिटल के पास मिला लावारिस शव

31 अगस्त से महिला कोडरमा सदर अस्पताल में इलाजरत थीं, इस दौरान कोई भी रिश्तेदार उनके साथ मौजूद नहीं था. महिला अस्पताल के वार्ड से बाहर कैसे निकली और कचरे के ढेर तक कैसे पहुंची, यह किसी को पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि रविवार को जीवित हालत में कुछ लोगों ने महिला का वीडियो बनाकर सदर अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी, जब तक महिला को वापस वार्ड में लाया जाता तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उक्त महिला को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. हालांकि वृद्धा की मृत्यु के काफी देर बाद भी इसकी भनक अस्पताल के किसी कर्मचारी को नहीं लगी, यह जांच का विषय है.

इस बीच सदर अस्पताल आए पुलिसकर्मी की नजर जब महिला के शव पर पड़ी तो उन्होंने अपने स्तर से महिला के शव को चादर से ढक दिया और अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद हरकत में आए अस्पताल कर्मियों के द्वारा आननफानन में महिला के शव को इमरजेंसी वार्ड के बाहर से हटाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया. इस बीच ये खबर आसपास के इलाकों में फैल गयी.

कोडरमा सदर अस्पताल में महिला का शव बरामद होने की खबर मिलते ही झामुमो जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे मौके पर पहुंचे और और इसे मानवता के साथ खिलवाड़ बताया. वीरेंद्र पांडे ने बताया कि जब उन्हें सूचना मिली थी उस वक्त तक महिला जीवित थी लेकिन जब तक वे अस्पताल पहुंचे महिला की मौत हो चुकी थी. इस घटना को लेकर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए, सिविल सर्जन पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.

पूरे मामले पर कोडरमा सिविल सर्जन अनिल कुमार ने बताया कि बुजुर्ग महिला की मृत्यु सामान्य है, महिला बिना परिजन के अस्पताल में इलाजरत थीं. सिविल सर्जन ने बताया कि वो मानसिक रूप से विक्षिप्त भी थीं लेकिन महिला अस्पताल के बाहर कैसे आयी इस बात की जांच कराई जाएगी.

Last Updated : Sep 24, 2023, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.