ETV Bharat / state

कोडरमा में अगवा युवक का शव बरामद, सोना तस्करी से जुड़ा है मामला - झारखंड न्यूज

कोडरमा में अगवा युवक का शव बरामद मामले की जांच शुरू हो गयी है. ये पूरा मामला सोना की तस्करी से जुड़ा हुआ है. 21 अक्टूबर को तिलैया थाना क्षेत्र से युवक का अपहरण किया गया था. Probe on youth body recovered in Koderma.

investigation into case of kidnapped youth body recovered in Koderma
कोडरमा में अगवा युवक का शव बरामद
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 26, 2023, 2:54 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 3:19 PM IST

कोडरमा में अगवा युवक का शव बरामद मामले की जांच

कोडरमा: जिला के तिलैया थाना क्षेत्र स्थित आश्रम रोड से अपह्रत प्रदीप पंडित का शव गुरुवार को डोमचांच थाना क्षेत्र के अम्बादाह पत्थर खदान से बरामद किया गया. प्रदीप पंडित पेशे से ड्राइवर था और झुमरी तिलैया निवासी दलजीत सिंह भाटिया का निजी गाड़ी चलता था. बताया जाता है कि ये पूरा मामला सोना तस्करी से जुड़ा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Giridih: पैसों के लेनदेन में अपहरण, 12 घंटे में व्यक्ति मुक्त और अपराधी गिरफ्तार

कोडरमा मंडल कारा के पास 21 अक्टूबर को तकरीबन 250 ग्राम सोने का लेनदेन किया जा रहा था. इसी सिलसिले में प्रदीप दलजीत सिंह भाटिया के साथ गया हुआ था. पैसे के लेनदेन में विवाद होने के बाद प्रदीप पंडित अपने मालिक दलजीत को लेकर उसके घर लौट आया. इसी बीच सोना खरीदने आये लोग उसके घर पर आ धमके और प्रदीप पंडित का अपहरण कर अपने साथ ले गए. हालांकि इसकी खबर दलजीत सिंह भाटिया ने ना तो पुलिस को दी और ना ही इसकी जानकारी प्रदीप के परिजनों को दी गई.

अपहरण के एक दिन बाद घटना की जानकारी मिलने पर 22 अक्टूबर को प्रदीप पंडित के परिजनों ने तिलैया थाना में उनके अपहरण का मामला दर्ज करवाया और गुरुवार को उसका शव पत्थर खदान से बरामद किया गया. परिजनों ने इस घटना के पीछे प्रदीप पंडित के मालिक दलजीत सिंह भाटिया का हाथ होने का आरोप लगाया है. खदान से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लोगों के विरोध को देखते हुए पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जो भी लोग इस मामले में दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कोडरमा में अगवा युवक का शव बरामद मामले की जांच

कोडरमा: जिला के तिलैया थाना क्षेत्र स्थित आश्रम रोड से अपह्रत प्रदीप पंडित का शव गुरुवार को डोमचांच थाना क्षेत्र के अम्बादाह पत्थर खदान से बरामद किया गया. प्रदीप पंडित पेशे से ड्राइवर था और झुमरी तिलैया निवासी दलजीत सिंह भाटिया का निजी गाड़ी चलता था. बताया जाता है कि ये पूरा मामला सोना तस्करी से जुड़ा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Giridih: पैसों के लेनदेन में अपहरण, 12 घंटे में व्यक्ति मुक्त और अपराधी गिरफ्तार

कोडरमा मंडल कारा के पास 21 अक्टूबर को तकरीबन 250 ग्राम सोने का लेनदेन किया जा रहा था. इसी सिलसिले में प्रदीप दलजीत सिंह भाटिया के साथ गया हुआ था. पैसे के लेनदेन में विवाद होने के बाद प्रदीप पंडित अपने मालिक दलजीत को लेकर उसके घर लौट आया. इसी बीच सोना खरीदने आये लोग उसके घर पर आ धमके और प्रदीप पंडित का अपहरण कर अपने साथ ले गए. हालांकि इसकी खबर दलजीत सिंह भाटिया ने ना तो पुलिस को दी और ना ही इसकी जानकारी प्रदीप के परिजनों को दी गई.

अपहरण के एक दिन बाद घटना की जानकारी मिलने पर 22 अक्टूबर को प्रदीप पंडित के परिजनों ने तिलैया थाना में उनके अपहरण का मामला दर्ज करवाया और गुरुवार को उसका शव पत्थर खदान से बरामद किया गया. परिजनों ने इस घटना के पीछे प्रदीप पंडित के मालिक दलजीत सिंह भाटिया का हाथ होने का आरोप लगाया है. खदान से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लोगों के विरोध को देखते हुए पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जो भी लोग इस मामले में दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 26, 2023, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.