ETV Bharat / state

कोडरमा में भाकपा माले ने किया किसान महासभा का आयोजन, दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा- आने वाला चुनाव महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर - Jharkhand news

कोडरमा में भाकपा माले ने किसान महासभा का आयोजन किया. इस महासभा में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर लड़ा जाएगा.

CPIML organized Kisan Mahasabha
CPIML organized Kisan Mahasabha
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2023, 7:49 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 7:56 PM IST

कोडरमा में भाकपा माले की किसान महासभा

कोडरमा: अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय परिषद की बैठक और संकल्प सभा का आयोजन कोडरमा प्रखंड मैदान में किया गया. इस किसान महासभा में पूरे देश से 119 प्रतिनिधि शामिल हुए और किसानों-मजदूरों की समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य मौजूद रहे. जबकि इस कार्यक्रम में पूरे देश भर से पार्टी के सांसद और विधायक शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: देश का संविधान बदलना चाहते हैं प्रधानमंत्री, आने वाले चुनाव में जनता देगी जवाब- दीपांकर भट्टाचार्य

भारतीय किसान महासभा में बड़ी संख्या में झारखंड के अलग-अलग जिलों से पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे. ब्लॉक मैदान में आयोजित संकल्प सभा के बाद झुमरी तिलैया के वृंदा भवन में राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में किसानों और मजदूरों के हितों में कर्ज माफी, एमएसपी निर्धारित करने और मजदूरों के लिए सम्मानजनक वेतन समेत कई प्रस्तावों को लेकर चर्चा की जाएगी.

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि आने वाला चुनाव महंगाई बेरोजगारी और किसान- मजदूर की समस्या को लेकर लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव लोगों की समस्या को लेकर लड़ा जाएगा और इस बात को लेकर तमाम विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में इसका असर भी देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि संकल्प सभा के जरिए किसान और मजदूरों के हितों को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, जिसे लेकर आगामी दिनों में सरकार के खिलाफ कई आंदोलन भी किए जाएंगे. एनडीए गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले लोगों को विश्वास ही नहीं था कि विपक्षी पार्टियां एकजुट होंगी, लेकिन अब तीन-तीन बैठक हो चुकी हैं और गठबंधन के नाम को लेकर भाजपा में बौखलाहट का माहौल देखा जा रहा है.

कोडरमा में भाकपा माले की किसान महासभा

कोडरमा: अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय परिषद की बैठक और संकल्प सभा का आयोजन कोडरमा प्रखंड मैदान में किया गया. इस किसान महासभा में पूरे देश से 119 प्रतिनिधि शामिल हुए और किसानों-मजदूरों की समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य मौजूद रहे. जबकि इस कार्यक्रम में पूरे देश भर से पार्टी के सांसद और विधायक शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: देश का संविधान बदलना चाहते हैं प्रधानमंत्री, आने वाले चुनाव में जनता देगी जवाब- दीपांकर भट्टाचार्य

भारतीय किसान महासभा में बड़ी संख्या में झारखंड के अलग-अलग जिलों से पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे. ब्लॉक मैदान में आयोजित संकल्प सभा के बाद झुमरी तिलैया के वृंदा भवन में राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में किसानों और मजदूरों के हितों में कर्ज माफी, एमएसपी निर्धारित करने और मजदूरों के लिए सम्मानजनक वेतन समेत कई प्रस्तावों को लेकर चर्चा की जाएगी.

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि आने वाला चुनाव महंगाई बेरोजगारी और किसान- मजदूर की समस्या को लेकर लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव लोगों की समस्या को लेकर लड़ा जाएगा और इस बात को लेकर तमाम विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में इसका असर भी देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि संकल्प सभा के जरिए किसान और मजदूरों के हितों को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, जिसे लेकर आगामी दिनों में सरकार के खिलाफ कई आंदोलन भी किए जाएंगे. एनडीए गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले लोगों को विश्वास ही नहीं था कि विपक्षी पार्टियां एकजुट होंगी, लेकिन अब तीन-तीन बैठक हो चुकी हैं और गठबंधन के नाम को लेकर भाजपा में बौखलाहट का माहौल देखा जा रहा है.

Last Updated : Sep 19, 2023, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.