ETV Bharat / state

कोडरमा के पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना, उपायुक्त ने कर्मचारियों को पढ़ाया निष्पक्ष रहने का पाठ - कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन

पंचायत चुनाव 2022 के द्वितीय चरण की मतगणना रविवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इसको लेकर जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें डीसी ने कर्मचारियों को निष्पक्ष रहने की सलाह दी.

Counting of votes in Koderma Polytechnic College from 8 am
कोडरमा के पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना
author img

By

Published : May 21, 2022, 10:42 PM IST

कोडरमा: कोडरमा में 19 मई को सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद 22 मई को मतों की गिनती की जाएगी. रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना होगी. इसके लिए मतगणना में नियुक्त कर्मचारियों और पदाधिकारियों को शनिवार को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया में सम्पन्न हुए प्रशिक्षण में उपायुक्त ने कर्मचारियों-अधिकारियों को निष्पक्ष रहने का पाठ पढ़ाया.

ये भी पढ़ें-दूसरे चरण के लिए वोटों की गिनती की तैयारी पूरी, रविवार सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना

कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन ने मतगणना कार्य में नियुक्त कर्मचारियों को मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी. साथ ही मतगणनाकर्मियों को निर्देश दिया कि पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ मतगणना का कार्य सम्पन्न कराएं ताकि कही कोई विवाद होने की गुंजाइश न रहे. उन्होंने मतगणनाकर्मियों को सुबह 6 बजे मतगणना हॉल में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया.

डीसी ने कहा कि निर्धारित टेबल पर अपनी टीम के साथ बैठें. उन्होंने बताया कि एक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक एवं दो सहायक बैठेंगे. उन्होंने मतगणनाकर्मियों को पहचान पत्र साथ रखने की भी सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी मतगणनाकर्मी अपने साथ मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मतगणना हॉल में न ले जाए. मतगणना के दौरान वैध मतपत्र की गिनती कर उसे पदवार एवं अभ्यर्थीवार गिनती कर अलग-अलग बंडल में रखें.

गौरतलब है कि कोडरमा के पॉलीटेक्निक कॉलेज में 22 मई से मतगणना का काम शुरू होगा. डोमचांच ,मरकच्चो और सतगावां प्रखंड में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय चुनाव के लिए अलग-अलग हॉल में मतगणना का काम सुबह 8 बजे से शुरू होगा और ये यह मतगणना रात 8 बजे तक चलेगी. हर प्रखंड के लिए 16-16 टेबल लगाए गए हैं. जहां 16 राउंड तक मतों की गिनती होगी.

कोडरमा: कोडरमा में 19 मई को सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद 22 मई को मतों की गिनती की जाएगी. रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना होगी. इसके लिए मतगणना में नियुक्त कर्मचारियों और पदाधिकारियों को शनिवार को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया में सम्पन्न हुए प्रशिक्षण में उपायुक्त ने कर्मचारियों-अधिकारियों को निष्पक्ष रहने का पाठ पढ़ाया.

ये भी पढ़ें-दूसरे चरण के लिए वोटों की गिनती की तैयारी पूरी, रविवार सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना

कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन ने मतगणना कार्य में नियुक्त कर्मचारियों को मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी. साथ ही मतगणनाकर्मियों को निर्देश दिया कि पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ मतगणना का कार्य सम्पन्न कराएं ताकि कही कोई विवाद होने की गुंजाइश न रहे. उन्होंने मतगणनाकर्मियों को सुबह 6 बजे मतगणना हॉल में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया.

डीसी ने कहा कि निर्धारित टेबल पर अपनी टीम के साथ बैठें. उन्होंने बताया कि एक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक एवं दो सहायक बैठेंगे. उन्होंने मतगणनाकर्मियों को पहचान पत्र साथ रखने की भी सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी मतगणनाकर्मी अपने साथ मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मतगणना हॉल में न ले जाए. मतगणना के दौरान वैध मतपत्र की गिनती कर उसे पदवार एवं अभ्यर्थीवार गिनती कर अलग-अलग बंडल में रखें.

गौरतलब है कि कोडरमा के पॉलीटेक्निक कॉलेज में 22 मई से मतगणना का काम शुरू होगा. डोमचांच ,मरकच्चो और सतगावां प्रखंड में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय चुनाव के लिए अलग-अलग हॉल में मतगणना का काम सुबह 8 बजे से शुरू होगा और ये यह मतगणना रात 8 बजे तक चलेगी. हर प्रखंड के लिए 16-16 टेबल लगाए गए हैं. जहां 16 राउंड तक मतों की गिनती होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.