ETV Bharat / state

कोडरमा में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रविवार को पाए गए 287 कोरोना मरीज - एक युवक की मौत

झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोडरमा में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले के सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 1252 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें 287 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं एक युवक की मौत हो गई है.

Corona growing rapidly in Koderma
कोडरमा सदर अस्पताल
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 8:29 PM IST

कोडरमा: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. रविवार को जिले के सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 1252 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें 287 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि सदर अस्पताल में इलाजरत एक युवक की मौत हो गई.

इसे भी पढे़ं: कोडरमा कोविड अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे 28 मरीज, सभी को पुष्पगुच्छ और चॉकलेट देकर किया गया सम्मानित

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया की 24 घंडे में ट्रुनेट से 297 लोगों की जांच की गई गई, जिसमें 94 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, एंटीजेन से 654 लोगों की जांच में 189 और आरटी पीसीआर से 301 लोगों के जांच की गई, जिसमें 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉ. मनोज ने बताया की डोमचांच स्थित महिला कॉलेज कोविड केयर सेंटर में 52 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं, जबकि 04 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं होम आइसोलेशन में रह रहे 110 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

कोरोना के दूसरे लहर में 1198 लोग संक्रमित

वहीं फ्लू कॉर्नर नोडल पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार ने बताया की जिले में कोरोना की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है, समय रहते लोगों को सतर्क होने की जरूरत है, जिले में कोरोना काल के दूसरे फेज में 1198 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, वहीं अब तक जिले में मरने वालों की संख्या 39 हो गई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा की अगर शर्दी, बुखार खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो कोविड जांच के साथ सीटी स्कैन अवश्य कराएं.

इसे भी पढे़ं: कोडरमा उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, कोविड के निर्देशों के अनुपालन करने की अपील



इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रविवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार झुमरीतिलैया के अक्षुत निरंजन (25 वर्ष) कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन स्थिति बिगड़ता देख डॉक्टरों ने उसका सीटी स्कैन कराया, जिसमें पता चला कि उसका लन्स 90 प्रतिशत संक्रमित हो चुका था. जांच के आधे घंटे के अंदर ही उसकी मौत हो गई.

कोडरमा: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. रविवार को जिले के सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 1252 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें 287 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि सदर अस्पताल में इलाजरत एक युवक की मौत हो गई.

इसे भी पढे़ं: कोडरमा कोविड अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे 28 मरीज, सभी को पुष्पगुच्छ और चॉकलेट देकर किया गया सम्मानित

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया की 24 घंडे में ट्रुनेट से 297 लोगों की जांच की गई गई, जिसमें 94 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, एंटीजेन से 654 लोगों की जांच में 189 और आरटी पीसीआर से 301 लोगों के जांच की गई, जिसमें 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉ. मनोज ने बताया की डोमचांच स्थित महिला कॉलेज कोविड केयर सेंटर में 52 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं, जबकि 04 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं होम आइसोलेशन में रह रहे 110 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

कोरोना के दूसरे लहर में 1198 लोग संक्रमित

वहीं फ्लू कॉर्नर नोडल पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार ने बताया की जिले में कोरोना की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है, समय रहते लोगों को सतर्क होने की जरूरत है, जिले में कोरोना काल के दूसरे फेज में 1198 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, वहीं अब तक जिले में मरने वालों की संख्या 39 हो गई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा की अगर शर्दी, बुखार खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो कोविड जांच के साथ सीटी स्कैन अवश्य कराएं.

इसे भी पढे़ं: कोडरमा उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, कोविड के निर्देशों के अनुपालन करने की अपील



इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रविवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार झुमरीतिलैया के अक्षुत निरंजन (25 वर्ष) कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन स्थिति बिगड़ता देख डॉक्टरों ने उसका सीटी स्कैन कराया, जिसमें पता चला कि उसका लन्स 90 प्रतिशत संक्रमित हो चुका था. जांच के आधे घंटे के अंदर ही उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.