ETV Bharat / state

सील किए गए माइका गोदामों को खोले जाने के मामले ने पकड़ा तूल, जिला प्रशासन की कार्रवाई पर उठे सवाल - कोडरमा में माइका गोदाम सील

कोडरमा में सील किए गए माइका गोदामों को खोले जाने को लेकर जिला प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस नेता सईद नसीम ने जिला प्रशासन से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. उपायुक्त का कहना है कि फिलहाल सिर्फ माइका गोदाम के प्रक्षेत्र को खोला गया है जबकि गोदाम में रखी गई माइका अभी भी सरकार की संपत्ति है.

mica warehouse in koderma
कोडरमा में माइका गोदाम
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 12:56 PM IST

कोडरमा: जिले में सील किए गए माइका गोदामों को खोले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता ने जिला प्रशासन की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता सईद नसीम ने जिला प्रशासन से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: फेसबुक से हुई दोस्ती प्यार में बदली, शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा यौन शोषण, दारोगा निलंबित

3 माइका गोदामों को खोलने पर उठ रहे सवाल

बता दें कि पिछले साल अवैध माइका भंडारण को लेकर जिले के 7 गोदाम और एक सफेद पत्थर के गोदाम को सील किया गया था और इस बाबत उपायुक्त कार्यालय में मुकदमा भी चल रहा था. इस बीच 7 मeइका गोदामों में से 3 माइका गोदामों को गुपचुप तरीके से खोल दिया गया. इसको लेकर कांग्रेस नेता सईद नसीम ने जिला प्रशासन से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.

देखें पूरी खबर

सईद नसीम ने कहा कि जिस तरह किसी गोदाम को सील करने के लिए एक विस्तृत प्रक्रिया अपनाई जाती है, उसी तरह सील खोलने से पहले भी कई तरह की प्रक्रिया अपनाई जाती है. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. वहीं, दूसरी तरफ उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि एक्ट के तहत गोदामों को सील करने की कोई प्रक्रिया नहीं है लेकिन, जो माइका का भंडारण किया गया था. वह गोदाम के पूरे परिसर में फैला हुआ था और गोदाम से माइका का ट्रांसपोर्टेशन नहीं हो सके. इसलिए गोदाम को सील किया गया था. उन्होंने कहा कि फिलहाल सिर्फ माइका गोदाम के प्रक्षेत्र को खोला गया है जबकि गोदाम में रखी गई माइका अभी भी सरकार की संपत्ति है.

कोडरमा: जिले में सील किए गए माइका गोदामों को खोले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता ने जिला प्रशासन की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता सईद नसीम ने जिला प्रशासन से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: फेसबुक से हुई दोस्ती प्यार में बदली, शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा यौन शोषण, दारोगा निलंबित

3 माइका गोदामों को खोलने पर उठ रहे सवाल

बता दें कि पिछले साल अवैध माइका भंडारण को लेकर जिले के 7 गोदाम और एक सफेद पत्थर के गोदाम को सील किया गया था और इस बाबत उपायुक्त कार्यालय में मुकदमा भी चल रहा था. इस बीच 7 मeइका गोदामों में से 3 माइका गोदामों को गुपचुप तरीके से खोल दिया गया. इसको लेकर कांग्रेस नेता सईद नसीम ने जिला प्रशासन से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.

देखें पूरी खबर

सईद नसीम ने कहा कि जिस तरह किसी गोदाम को सील करने के लिए एक विस्तृत प्रक्रिया अपनाई जाती है, उसी तरह सील खोलने से पहले भी कई तरह की प्रक्रिया अपनाई जाती है. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. वहीं, दूसरी तरफ उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि एक्ट के तहत गोदामों को सील करने की कोई प्रक्रिया नहीं है लेकिन, जो माइका का भंडारण किया गया था. वह गोदाम के पूरे परिसर में फैला हुआ था और गोदाम से माइका का ट्रांसपोर्टेशन नहीं हो सके. इसलिए गोदाम को सील किया गया था. उन्होंने कहा कि फिलहाल सिर्फ माइका गोदाम के प्रक्षेत्र को खोला गया है जबकि गोदाम में रखी गई माइका अभी भी सरकार की संपत्ति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.