ETV Bharat / state

कोडरमा से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की शुरुआत, कृषि मंत्री ने किसानों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण

कोडरमा से कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की शुरुआत की. इसे लेकर बागीटांड स्टेडियम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कृषि मंत्री ने चार करोड़ 36 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया.

cm-animal-husbandry-development-scheme-started-from-koderma
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की शुरुआत
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 9:33 PM IST

कोडरमा: शहर के बागीटांड स्टेडियम से 24 मार्च को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की शुरुआत की गई. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने विधिवत रूप से राज्य में इस योजना की शुरुआत की. इस मौके पर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से कई स्टॉल भी लगाए गए थे, जहां कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए कोडरमा के 5 खिलाड़ियों का चयन, चंडीगढ़ और नोएडा में आयोजित होगी प्रतियोगिता

बागीटांड स्टेडियम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कृषि मंत्री ने चार करोड़ 36 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया, साथ ही कृषि के क्षेत्र में बेहतर करने वाले किसानों को सम्मानित कर उसे प्रोत्साहन राशि दी.

पत्थर माफियाओं को चेतावनी

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में राज्य को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा और दुग्ध उत्पादन के जरिए लोगों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सरकार लगातार प्रयत्नशील है. उन्होंने कहा कि कोडरमा की पहचान अबरख को पुनर्जीवित करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. उन्होंने पत्थर माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वो राजस्व की चोरी न करें, अभी सरकार को राजस्व की जरूरत है, क्योंकि राज्य का खजाना खाली है.

कोडरमा: शहर के बागीटांड स्टेडियम से 24 मार्च को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की शुरुआत की गई. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने विधिवत रूप से राज्य में इस योजना की शुरुआत की. इस मौके पर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से कई स्टॉल भी लगाए गए थे, जहां कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए कोडरमा के 5 खिलाड़ियों का चयन, चंडीगढ़ और नोएडा में आयोजित होगी प्रतियोगिता

बागीटांड स्टेडियम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कृषि मंत्री ने चार करोड़ 36 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया, साथ ही कृषि के क्षेत्र में बेहतर करने वाले किसानों को सम्मानित कर उसे प्रोत्साहन राशि दी.

पत्थर माफियाओं को चेतावनी

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में राज्य को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा और दुग्ध उत्पादन के जरिए लोगों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सरकार लगातार प्रयत्नशील है. उन्होंने कहा कि कोडरमा की पहचान अबरख को पुनर्जीवित करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. उन्होंने पत्थर माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वो राजस्व की चोरी न करें, अभी सरकार को राजस्व की जरूरत है, क्योंकि राज्य का खजाना खाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.