कोडरमा: जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम रघुवर दास ने कहा कि मोदी सरकार में न सिर्फ भ्रष्टाचार खत्म हुआ है बल्कि आतंकवाद पर भी लगाम लगा है.
कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड के नावाडीह मैदान में भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव के समर्थन में सीएम रघुवर दास चुनावी जनसभा को संबोधित करने हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. सीएम रघुवर दास ने कोडरमा के लोगों से अपील करते हुए भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव के पक्ष में वोट देने की अपील की.
ये भी देखें- स्पीकर दिनेश उरांव ने किया मतदान, कतार में खड़े होकर बारी का किया इंतजार, हुए भावुक
रघुवर दास ने कहा कि जिस तरह 2014 के विधानसभा चुनाव में कोडरमा के लोगों ने भाजपा को आशीर्वाद दिया था, उसी तरह एक बार फिर कोडरमा के लोगों से अपील है कि वे भाजपा को अपना आशीर्वाद दें. आपकी मदद से झारखंड में डबल इंजन की सरकार का निर्माण किया जा सके.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशियों के अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवार भी जात पात के नाम पर वोट मांग रहे हैं, लेकिन जाति और संप्रदाय के नाम पर उन्हें वोट देकर वोट बांटने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने विपक्षियों पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि जेएमएम और कांग्रेस ने सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया है.
ये भी देखें- जमशेदपुर: चुनाव ड्यूटी में आए एएसआई की हार्ट अटैक से मौत
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर से अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद लोगों का रुझान भाजपा की ओर है और भाजपा की सरकार निश्चित बनेगी. इस चुनावी जनसभा में उत्तर प्रदेश के मंत्री महेंद्र सिंह भी मौजूद थे. मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं के अलावा स्थानीय लोग भी मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पहुंचे थे.