कोडरमाः जिला के हीरोडीह में कपड़े की एक दुकान में आग लग गयी. इस अगलगी की घटना में दुकान में रखा लाखों का कपड़ा जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. कपड़े की दुकान में आग कैसे लगी, इसका पता लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- Dhanbad Fire Incident: धनबाद में अगलगी की घटना, मोबाइल टावर और झाड़ियों में लगी आग
कोडरमा जिला में जयनगर थाना क्षेत्र के हीरोडीह में कपड़े की दुकान में आग लग गयी, जिससे लाखों रुपए के कपड़े जलकर राख हो गए. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि हीरोडीह स्टेशन से सटे मार्केट कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर जय माता दी वस्त्रालय नामक दुकान से धुआं निकल रहा था, क्योंकि वहां मौजूद दूसरी दुकान खोलने से पहले से लोग वहां पहुंचे थे. दुकान से धुआं निकलने की सूचना तत्काल कपड़ा दुकान के मालिक चंदन मोदी को दी गयी.
आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर दुकानदार ने फायर बिग्रेड और जयनगर थाना को दुकान में आग लगने की सूचना दी. इधर जब तक फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचती और आग पर काबू कर पाती तब तक दुकान में रखा कपड़ा और सारा सामान जलकर खाक हो चुका था. फिर भी काफी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर किसी तरह काबू पाया.
दुकानदार चंदन मोदी ने बताया कि दुकान में तकरीबन 50 लाख रुपए से ऊपर का रेडीमेड गारमेंट का स्टॉक रखा हुआ था, जो पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है. इधर दुकान में कैसे आग लगी, इसके सही वजय अभी तक पता नहीं चल पाया है हालांकि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बतायी जा रही है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस अगलगी के कारण तलाशने में जुटी है.