कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के केयर हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में एक बच्चे की मौत के बाद रविवार को उसके परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान परिजनों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ का भी प्रयास किया. हालांकि समय रहते हॉस्पिटल में पुलिस पहुंच गई और लोगों को तोड़फोड़ करने से रोक लिया.
परिजनों की शिकायत है कि गले में टॉन्सिल का इलाज कराने के लिए वे 14 वर्षीय बच्चे राहुल कुमार को हॉस्पिटल लेकर आए थे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया था. लेकिन इलाज के क्रम में डॉक्टर ने जब बच्चे को इंजेक्शन लगाया तो उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिससे उसकी मौत हो गई.
मामले की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और एसडीओ विजय वर्मा अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले में दोषी लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए.