कोडरमा: झुमरी तिलैया नगर परिषद की टैक्स कलेक्शन एजेंसी की ओर से रविवार को शहर के 3 स्थानों पर शिविर लगाकर बकाए होल्डिंग टैक्स की वसूली की गई. टैक्स कलेक्शन एजेंसी रितिका प्रिंटेड प्राइवेट लिमिटेड की ओर से चांडक कॉम्प्लेक्स, गांधी स्कूल शिव मंदिर के पास और गुमो में यह शिविर लगाया गया. इस दौरान एजेंसी के 2-2 टैक्स कलेक्टर की टीम मौजूद रही. मौके पर लोगों से बकाया होल्डिंग टैक्स लिया गया.
80 लोगों ने जमा किया टैक्स
रविवार को आयोजित शिविर में 80 लोगों ने अपना टैक्स जमा कराया और शिविर के माध्यम से एक लाख 10 हजार रुपये की टैक्स वसूली की जा सकी. वित्तीय वर्ष अंतिम पड़ाव में है, ऐसे में खास तौर पर सरकारी कर्मचारियों के लिए इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिन्हें सप्ताह के अन्य दिनों में नगर परिषद जाकर टैक्स जमा करने में परेशानी होती थी. सप्ताहिक अवकाश के मद्देनजर लोगों ने शिविर में आकर अपना होल्डिंग टैक्स जमा किया.
इसे भी पढ़ें- देश के कई राज्यों में रोड टैक्स और परमिट शुल्क माफ, झारखंड में भी दी जाए राहत: बाबूलाल मरांडी
शिविर लगाकर टैक्स लिए जाने की सराहना
टैक्स जमा कराने पहुंचे लोगों ने शिविर लगाकर टैक्स लिए जाने की सराहना की. उन्होंने कहा कि सप्ताह के अन्य दिनों में अपने कार्यालय के कामकाज के कारण उन्हें टैक्स जमा करने में परेशानी हो रही थी, लेकिन रविवार को शिविर में आसानी से उनका होल्डिंग टैक्स जमा कर लिया गया है. वहीं रितिका प्रिंटेक प्राइवेट लिमिटेड प्रोजेक्टेड विनोद कुमार रवानी ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों के व्यस्तम कामकाज को देखते हुए इस तरह के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले ज्यादा बकाएदार वाले इलाकों में शिविर आयोजित किए जाएंगे और टैक्स कलेक्शन किया जाएगा.