कोडरमा: चुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक पहले तक प्रत्याशियों ने अपना पूरा दम लगाया और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. कोडरमा से बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर अपने चुनावी प्रचार कैंपेन की समाप्ति की. इस जनसभा में आवास बोर्ड के चेयरमैन जानकी प्रसाद यादव और राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव मुख्य रूप से मौजूद रही.
कोडरमा के झुमरी तिलैया चौक पर बीजेपी की ओर से एक विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस संकल्प सभा में बीजेपी नेताओं ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी की जीत को सुनिश्चित करने को लेकर विजय संकल्प दोहराया. वहीं, इस सभा मे उपस्थित राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव और आवास बोर्ड के चेयरमैन जानकी प्रसाद यादव ने कोडरमा की जनता को मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा प्रत्याशी अनपूर्णा देवी को वोट देने की अपील की.
वहीं, बीजेपी प्रत्याशी अनपूर्णा देवी ने राष्ट्रवाद का मुद्दा दोहराते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश को मजबूत बनाया है. जबकि महागठबंधन के नेता अपने-अपने स्वार्थ में लगे हैं. उन्होंने देश को सुरक्षित रखने के लिए लोगों से पीएम मोदी को वोट देकर दोबारा पीएम बनाने की अपील की.
बता दें कि कोडरमा में बीजेपी ने अपनी जीत को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी थी. शायद यही वजह हैं कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में पीएम मोदी, रघुवर दास और भूपेंद्र यादव जैसे बड़े चेहरे प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के समर्थन में वोट मांगते हुए नजर आए.