ETV Bharat / state

कोडरमा: सामुदायिक शौचालयों में कहीं लगा ताला, कहीं शौचालय हो गए बदहाल - स्वच्छ भारत अभियान

कोडरमा जिले में लोगों की सुविधा के लिए तीन अलग-अलग इलाकों में 25 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था. लेकिन देखरेख की अभाव में ये बदहाल हो गए हैं.

bad condition of community toilet in koderma
सामुदायिक शौचालय
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 1:26 PM IST

कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनवाए गए शौचालय हाथी के दांत साबित हो रहे हैं. दरअसल शहरी क्षेत्रों के लिए तीन अलग-अलग इलाकों में 25 लाख रुपये की लागत से एक-एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था. लेकिन बदहाल होने से ये लोगों के काम नहीं आ रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- लातेहारः लाखों रुपए की लागत से बने शौचालय बने सफेद हाथी, स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रहीं हैं धज्जियां




सामुदायिक शौचालय हुए बेकार
नगर परिषद के झरना कुंड स्थित बिरहोर टोला में बनवाए गए सामुदायिक शौचालय की हालत बद से बदतर हो गई है. इनके कमोड तक क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके अलावा तिलैया बस्ती के हरिजन टोला में और मडुवाटांड में बनवाया गया सामुदायिक शौचालय भी पूरी तरह से बेकार साबित हो रहा है. इन दोनों शौचालयों में सालों से ताला लटका हुआ है और लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.

सुधार कराएंगे
वहीं इस मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार ने कहा कि लोगों की जरूरतों को देखते हुए उन्हीं की ओर से चिन्हित किए गए स्थानों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था. उन्होंने बताया कि अगर शौचालय को क्षतिग्रस्त किया गया है तो उसकी मरम्मत कराई जाएगी और उसके देखभाल के लिए मॉनिटरिंग भी की जाएगी.

कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनवाए गए शौचालय हाथी के दांत साबित हो रहे हैं. दरअसल शहरी क्षेत्रों के लिए तीन अलग-अलग इलाकों में 25 लाख रुपये की लागत से एक-एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था. लेकिन बदहाल होने से ये लोगों के काम नहीं आ रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- लातेहारः लाखों रुपए की लागत से बने शौचालय बने सफेद हाथी, स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रहीं हैं धज्जियां




सामुदायिक शौचालय हुए बेकार
नगर परिषद के झरना कुंड स्थित बिरहोर टोला में बनवाए गए सामुदायिक शौचालय की हालत बद से बदतर हो गई है. इनके कमोड तक क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके अलावा तिलैया बस्ती के हरिजन टोला में और मडुवाटांड में बनवाया गया सामुदायिक शौचालय भी पूरी तरह से बेकार साबित हो रहा है. इन दोनों शौचालयों में सालों से ताला लटका हुआ है और लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.

सुधार कराएंगे
वहीं इस मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार ने कहा कि लोगों की जरूरतों को देखते हुए उन्हीं की ओर से चिन्हित किए गए स्थानों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था. उन्होंने बताया कि अगर शौचालय को क्षतिग्रस्त किया गया है तो उसकी मरम्मत कराई जाएगी और उसके देखभाल के लिए मॉनिटरिंग भी की जाएगी.

Last Updated : Apr 10, 2021, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.